अयोध्या। सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ जमीन पर मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की मस्जिद का शिलान्यास किया गया। यह पांच एकड़ जमीन अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले में दिए गए आदेश के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी गई है।

सुन्नी वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जुफर फारूकी व पूर्व सदस्यों ने प्रतीक स्वरूप पौधरोपण किया। इससे पहले गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया गया और उसको सलामी दी गई।

राम जन्मभूमि परिसर से करीब 25 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर स्थित धन्नीपुर गांव में सुबह से चहल-पहल थी। यहां मस्जिद के साथ अस्पताल और  सांस्कृतिक शोध केंद्र का भी निर्माण करवाया जाएगा। सुन्नी वक्फ बोर्ड ने इसके लिए इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउण्डेशन के नाम से एक ट्रस्ट गठित किया है। इस ट्रस्ट के प्रवक्ता अतहर हुसैन ने बताया कि पौधारोपण करने वालों में अदनान फारूक, डॉ. शेख सउदउज्जमा, मो. राशिद, इमरान अहमद आदि शामिल थे।

कार्यक्रम में सीएफओ इकरामउल्ला, लखनऊ की टीले वाली मस्जिद के सह मुतवल्ली मौलाना वसीफुर रहमान, डॉ. सैफुद्दीन, शोएब अहमद, रोहित श्रीवास्तव आदि भी शामिल हुए। 

By vandna

error: Content is protected !!