बैठक को सम्बोधित करते हुए नगर पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना ने कहा कि नगर के सभी लोग व व्यापारी मिलकर शहर को साफ सुथरा रखने में पालिका की मदद करें। लखनऊ से आने वाली स्वच्छता सर्वेक्षण टीम आंवला को प्रदेश में अव्वल घोषित करायें। यदि हम ऐसा करने में सफल रहे तो यह गर्व का विषय होगा। समूचे प्रदेश में साफ सुथरी नगर पालिका का स्थान पाना ही हमारा लक्ष्य होगा।
उपजिलाधिकारी ममता मालवीय ने कहा कि शहर हमारा है इसको साफ सुथरा रखने की जिम्मेदारी भी हमारी ही है। हमारा शहर साफ-सुथरा व हरा-भरा हो, ऐसा संकल्प हम सभी को लेना होगा। तभी हमारा शहर स्वच्छ रह सकता है। कहा कि समूचे शहर में जगह-जगह नीले और हरे कलर के डस्टबिन लगाए गए है। सभी शहरवासी नीले रंग के कूड़ेदान यानि डस्टबिन में सूखा व हरे वाले में गीला कूडा डालें। इस कूड़े को कूडा निस्तारण प्लांट तक पहुंचाकर निस्तारित कराया जाएगा। इस कूडे से पॉलीथीन अलग करके खाद बनाई जाएगी जिसे किसानो को उचित मूल्य पर दिया जाएगा। इससे न केवल शहर साफ रहेगा पालिका की आमदनी बढ़ जाएगी।
सीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता से स्वास्थ्य ठीक रहता है, स्वछता अपनाकर हम बीमारियों से बचाव करते हैं। आस पास के वातावरण को साफ व स्वच्छ बनाकर हम स्वयं व समाज को प्रेरणा दे सकते हैं। उन्होंने सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। बैठक के बाद इस दौरान नगर में लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता रैली निकाली गई जिसका शुभारम्भ सीओ अशोक कुमार िंसह ने झंडी दिखाकर किया।
पालिका की बैठक मेंं रेखा रानी, रामवीर प्रजापति, अरशद, अमर प्रकाश मौर्य, रजत राज प्रेमी, अकबर, हरीओम यादव, दुर्गेश सक्सेना,संजय गुप्ता, सुधीर अग्रवाल, पं0 रूपकिशोर शर्मा सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।
Bareillylive : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महानगर बरेली के तत्वावधान में गोपाष्टमी के पावन पर्व पर…
Bareillylive : पावन कार्तिक मास में आज प्रात : बेला में श्री हरि मंदिर प्रांगण…
Bareillylive : संगठन पर्व के अंतर्गत आज सक्रिय सदस्य्ता एवं संगठनात्मक बैठक सिद्धि विनायक कॉलेज…
Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक…
Bareillylive : मध्य प्रदेश की टीम ने उ.प्र. को 297 रन से हरा कर श्रीराम…
Bareillylive : लेखिका संघ के तत्वाधान में शनिवार को राजेंद्र नगर में काव्य गोष्ठी का…