BareillyLive: मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में मॉडल टाउन स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में बुधवार को भगत सिंह की 115 वीं जयंती पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रो.एन. एल.शर्मा ने की। उन्होंने बड़े ही सुन्दर ढंग से भगत सिंह के नाम की व्याख्या करते हुए कहा कि उनका जैसा नाम था उसी तरह उनका वीरता का काम था।

क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि मात्र 24 वर्ष की अल्प आयु में भगत सिंह ने वह काम कर दिखाया जो पूरी जिंदगी कोई नहीं कर सकता। आज के युवा वर्ग को भगत सिंह के देशप्रेम व पराक्रम से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम संयोजक इं. ए. एल.गुप्ता, सुरेश बाबू मिश्रा, निर्भय सक्सेना, अभय सिंह भटनागर, प्रकाश चंद्र सक्सेना, चित्रा जौहरी, विनोद गुप्ता, मुकेश शर्मा, सुभाष कथूरिया, रीतेश साहनी, अनिल शुक्ला आदि ने भगत सिंह की विचार धारा पर अपना-अपना पक्ष रखा। गोष्ठी का संचालन कवि इन्द्र देव त्रिवेदी ने किया। उपस्थित लोगों ने भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

error: Content is protected !!