Bareillylive : कायस्थ चेतना मंच के द्वारा रोटरी भवन चौपला में शनिवार को अपराह्न 4 बजे से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत हाई स्कूल इंटरमीडिएट में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं की प्रतिभा को संस्था सन्मानित करेगी। साथ ही कैरियर पर बच्चों को मार्गदर्शन भी दिया जायेगा।

कार्यकम के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उ.प्र. सरकार डा. अरूण कुमार रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डा.अनूप श्रीवास्तव (रिटायर आई आर एस) राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा होंगे। इनके साथ विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल सिन्हा एवं ब्रिगेडियर श्री अनिल श्रीवास्तव व पंकज श्रीवास्तव सी ओ प्रथम बरेली भी उपस्थित रहेंगे। कार्यकम की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना करेंगे।कार्यकम संयोजक डा.पवन सक्सेना होंगे।

कार्यक्रम का समय अपरांह 4 बजे से सायंकाल 7 तक रहेगा, अध्यक्ष संजय सक्सेना ने बताया कि अब तक तकरीबन 75 आवेदन आ चुके हैं, हर प्रतिभाशाली बच्चे का मनोबल बढ़ाने को हम कृत संकल्पित हैं।

error: Content is protected !!