बरेली। बहुचर्चित शिक्षक अवधेश सिंह हत्याकांड में इज्जतनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित पत्नी विनीता को इज्जतनगर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। समाचार लिखे जाने तक थाने में उससे पूछताछ की जा रही है। थाना पुलिस उसके बयान की वीडियोग्राफी भी करा रही है। विनीता ने खुद को पाक साफ बताया है। साथ ही प्रेमी अंकित द्वारा पति की हत्या करने की बात कही।
इज्जतनगर के कर्मचारी नगर निवाली व कुंवर ढक्कन लाल इंटर कॉलेज में प्रवक्ता अवधेश सिंह की बीते 12 अक्टूबर को उनके घर में ही गला घोटकर हत्या कर दी गई थी। उनके शव को फिरोजाबाद ले जाकर खेत में दफना दिया गया। शव की पहचान छिपाने के लिए उसे तेजाब डालकर चिहरा विकृत कर दिया गया। अवधेश की मां अन्नपूर्णा देवी ने थाना इज्जतनगर में अवधेश की पत्नी विनीता, विनीता के प्रेमी अंकित निवासी आगरा, साली ज्योति, साले प्रदीप जादौन, ससुर अनिल फौजी व अन्य पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।
फिरोजाबाद पुलिस ने चोरी के एक मामले में हिस्ट्रीशीटर शेर सिंह चीकू को गिरफ्तार किया। चीकू ने बरेली में अवधेश सिंह की हत्या किए जाने की बात स्वीकार की। इसके बाद हत्या में हिस्ट्रीशीटर शेर सिंह, उसके दोस्त एटा के रहने वाले पप्पू जाटव और भोला को नामजद किया गया था। इसके बाद से पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिल गई। पुलिस ने हत्यारोपित पत्नी विनीता को भी गिरफ्तार कर लिया है। उससे इज्जतनगर थाना लाकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान विनीता ने 12 अक्टूबर की रात हुई घटना के कई राज उगले। उसने खुद को बेकसूर बताते हुए प्रेमी अंकित पर हत्या करने का आरोप लगाया।
विनीता ने बताया कि अवधेश और अंकित के बीच दोस्ती थी। धीरे-धीरे उसकी भी अंकित के साथ नजदीकियां बढ़ने लगी। दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों के रिश्ते में अवधेश बाधा बनने लगा तो 12 अक्टूबर की रात अंकित ने सुपारी देकर उसकी हत्या करा दी। विनीता ने पूछताछ में बताया कि हत्या के बाद वह बेहद डर गई थी इसलिए चुप रही। किसी से भी इसकी चर्चा नहीं की।
अवधेश की हत्या में शामिल उसकी साली ज्योति सिंह, साले प्रदीप जादौन, ससुर अनिल फौजी, अंकित और भोला सिंह अभी फरार चल रहे हैं। उनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। सभी के खिलाफ सीजेएम कोर्ट बरेली से गैर जमानती वारंट भी जारी करा लिये गए हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…