porn1रामनगर (बरेली) । प्राथमिक स्कूल में पढ़ाने वाले प्रशिक्षु शिक्षक ने घिनौनी हरकत की। कक्षा तीन और पांच की छात्रओं को जबरन अश्लील वीडियो दिखाए। छेड़खानी भी की। बच्चियों ने जब यह बात घर पहुंचकर बताई तो बखेड़ा हो गया। सोमवार को अभिभावक स्कूल पहुंचे और शिक्षक को घेर लिया। इस दौरान वह अभिभावकों को चोरी के आरोप में फंसाने की धमकी देते हुए फरार हो गया। आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है।

घटना दो दिन पहले की है। स्कूल में शनिवार को रोज की तरह बच्चे पढ़ने पहुंचे। आरोप है कि प्रशिक्षु शिक्षक कपिल ने कक्षा तीन से लेकर पांच तक की बालिकाओं को एकत्र कर लिया। जब शिक्षक ने उन्हें अश्लील गाने और वीडियो दिखाने शुरू किये तो वे सहम गईं। एक बच्ची के साथ शिक्षक ने छेड़छाड़ भी की। इसके बाद बच्चों ने घर जाकर अभिभावकों को वाकया बताया। सोमवार को अभिभावक बालिकाओं के साथ स्कूल पहुंच गए। आरोपी शिक्षक को पकड़ा और पूछताछ करने लगे। इस पर शिक्षक उनसे ही भिड़ गया।

अभिभावकों के मुताबिक शिक्षक ने स्कूल में चोरी का आरोप लगाकर उन्हें फंसाने की धमकी दी। इस पर गांव के लोग भड़क उठे तो खुद को घिरता पाकर शिक्षक भाग गया। अभिभावकों ने शिक्षक के खिलाफ बड़ागांव चौकी पर तहरीर दी है।

छात्रओं व अभिभावकों की शिकायत पर मैंने प्रशिक्षु शिक्षक कपिल से पूछताछ की थी। तब तक कुछ लोग स्कूल में आकर हंगामा करने लगे, जिस पर कपिल भाग गया। -नीलम यादव, प्रधानाध्यापिका

मुङो इस मामले की कोई जानकारी नहीं हैं। मैं एक मीटिंग में हूं। यहां से जाने के बाद जांच की जाएगी।-नरेंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर।

मेरे पास तक अभी तहरीर नहीं आई है। यदि ऐसा मामला है तो बेहद गंभीर व घिनौना है। तहरीर आते ही कार्रवाई होगी। -गजेंद्र त्यागी, एसओ सिरौली

मैने केवल बच्चों को कुछ मोबाइल फोटो दिखाए और उनके फोटो खींचे। कुछ लोग व्यक्तिगत रूप से नापसंद करने के चलते मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। -कपिल, आरोपी प्रशिक्षु शिक्षक

दैनिक जागरण से साभार

error: Content is protected !!