बरेली। शिक्षक और कर्मचारी अगले माह यानि फरवरी की छह तारीख से हड़ताल पर जा रहे हैं। यह जानकारी कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच ने शनिवार को प्रेसवार्ता में दी। मंच के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार चौहान ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए अक्टूबर 2018 में होने वाली हड़ताल मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद स्थगित कर दी गयी थी। इसके दो महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद भी सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक संकेत नहीं मिल रहे हैं। इसलिए दोबारा से आंदोलन शुरू किया जा रहा है।
मीडिया प्रभारी डॉ. अंचल अहेरी ने बताया कि 21 जनवरी को सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में सुबह दस बजे से धरना होगा। जिला संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि 28 जनवरी को मशाल जुलूस निकाला जाएगा। छह फरवरी से एक सप्ताह की पूर्णकालिक हड़ताल होगी। यदि सरकार नहीं मानी तो फिर हड़ताल को अनिश्चितकाल में बदल दिया जाएगा।
शिक्षक नेता डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि हड़ताल के दौरान न तो पढ़ाई होगी और न ही मिड-डे-मील बांटा जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान तापस मिश्रा, विवेक शर्मा, राजेंद्र बरनवाल, तेजपाल मौर्य, दीनदयाल रस्तोगी, अजरार हुसैन आगा, सर्वेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…