बरेली @bareillylive. बरेली के नवाबगंज के भदपुरा के संघटक राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्राचार्य डॉ. रूद्रमन सिंह ने कालेज परिसर में एक वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इसी के साथ सभी सहायक आचार्य और छात्र छात्राओं ने कालेज परिसर में वृक्षारोपण किया। प्राचार्य तथा सभी सहायक आचार्य ने छात्र-छात्राओं को अपने अपने घरों में भी वृक्षारोपण करने केलिए प्रेरित किया। कॉलेज के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वृक्षों के अंधाधुंध कटान से धरती का तापमान बढ़ रहा है। विभिन्न प्रजातियों के पेड़ों को लगाकर हम पर्यावरण को संरक्षित करते हैं। धरती का ताममान बढ़न से रूक जाएगा।
डॉ. प्रीति गुप्ता ने कहा कि वृक्ष धरती माता का श्रृंगार हैं। हम अधिकाधिक पेड़ लगाकर धरती को उसका श्रृंगार लौटा रहे हैं। बदले में माता हमें स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरणक का आशीर्वाद देती है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. निर्भय शर्मा, डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ. प्रगति सक्सेना, डॉ. शिशुपाल राठौर, डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. रितिका मिश्र, डॉ. ज्योति मिश्रा, डॉ. बबिता चौधरी, डॉ. बालकराम, डॉ. रमेश निषाद, डॉ. अरविंद श्रीवास्तव, डॉ. संतोष उपाध्याय समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने अपना सहयोग दिया।