बरेली में जुटे प्रदेश भर के शिक्षक, सरकार पर दबाव बनाकर मांगे मनवाने पर जोर

बरेली, 6 फरवरी। प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में शिक्षक अपनी एकजुटता के बल पर सरकार से अपनी मांगें मनवा सकते हैं। संगठन की शक्ति बहुत बड़ी होती है। यह संदेश यहां एमबी इंटर कालेज में प्रदेश भर से जुटे शिक्षकों को शिक्षक नेताओं ने दिया। ये शिक्षक यहां तीन दिनी सम्मेलन में एकत्र हुए हैं। सम्मेलन की मुख्य अतिथि उत्तराखंड की उच्च शिक्षा मंत्री इंदिरा हृदयेश रहीं। उन्होंने कहा कि शासन कभी शिक्षकों को नजरअंदाज नहीं कर सकता क्योंकि शिक्षक देश और समाज के निर्माता हैं।

उन्होंने शिक्षकों के पहले हुए तमाम आंदोलनों की याद दिलाते हुए कहा कि उनकी एकजुटता से सरकारों को मांगे माननी पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों संगठनों को अपनी शक्ति पहचाननी होगी। यह बहुत मजबूत शक्ति है। इस शक्ति से ही हमने कई अध्यादेश बदलवाये हैं। हमने शिक्षकों के बल पर नए कानून बनवाये हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षक राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बहुत कम है। शिक्षक राजनीति में महिलाओं को भी आगे आना चाहिए। सिर्फ आरक्षण से काम नहीं चलेगा। आरक्षण के साथ ही महिलाओं को खुद भी अपने कदम आगे बढ़ाने होंगे।

माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य सम्मेलन की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से हुई। इसके स्वागत भाषण हुए और फिर रिखी सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज और आर्य पुत्री इंटर कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी। इसके बाद सम्मेलन को विशिष्ट अतिथि मेयर डॉ. आईएस तोमर ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि हमें निःस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए। जहां पर स्वार्थ आ जाता हैए वहां सेवा नहीं रहती। कहा कि माता-पिता के बाद शिक्षक का महत्व होता है। इस समय पर नैतिक मूल्यों में गिरावट हो रही है। शिक्षकों को बच्चों को नैतिक मूल्य की शिक्षा देनी होगी। पूर्व राज्य मंत्री भगवत सरन गंगवार ने कहा कि शिक्षक समाज मान हैं। उनकी वजह से ही समाज शिक्षित हो रहा है। वह समाज की रीढ़ हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधान परिषद के सभापति एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूत बनाने को आह्वान किया। उन्होंने युवा नेतृत्व से आगे आने के लिए कहा। शिक्षक राजनीति में संगठन की भूमिका भी समीक्षा भी की। ओम प्रकाश शर्मा की बोलते हुए ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें देख सभी शिक्षक परेशान हो गए और वहां पर अफरा-तफरी मच गई।

उप्र कर्मचारी.शिक्षक समन्वय समिति के अध्यक्ष लल्लन पांडेय ने कहा कि सातवां वेतनमान में लाभ पाने का हमें भ्रम नहीं पालना चाहिए। क्योंकि सरकार हमें जो मिल रहा है उसे भी बैकडोर से छीनने की तैयारी कर रही है। इसके लिए हमें आंदोलन छेड़ना होगा।

सम्मेलन में लखनऊ, मुरादाबाद, सहारनपुर, इलाहाबाद, कानपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव आदि तमाम जगहों से शिक्षक सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। इस मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष आफताब अहमद खां, आगरा क्षेत्र के शिक्षक विधायक जगवीर किशोर जैन, हेम सिंह पुंडीर, इलाहाबाद क्षेत्र के शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी, गोरखपुर के शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी सुभाष शर्मा, आफताब अहमद, मंडलीय मंत्री नरेश चंद्र सक्सेना, जिलाध्यक्ष डॉण् राजेंद्र कुमार गंगवार, जिला मंत्री रमेश चंद्र शर्मा, ओमकार सिंह चैहान, विजय किशोर जौहरी, डॉ. मिथलेश, मीना जैन, श्रीराम चंद्र सिंह, अनिल सिंह, आलोक गुप्ता आदि तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago