teachers day celebration in Bareilly

teachers day celebration in Bareilly
teachers day celebration in Bareilly

 बरेली। शिक्षक दिवस पर मंगलवार को विभिन्न स्कूलों के साथ ही अस्पतालों में विभिन्न आयोजन किये गये। सिविल लाइन स्थित श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय में शिक्षक दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सालय के मार्केटिंग मैनेजर श्री कुमार के अनुसार वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय था-शिक्षा की वर्तमान स्थिति, परिवर्तन की दिशा एवं हमारी भूमिका। इसमें विभिन्न शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने विचार रखे। इसके अलावा अस्पताल के विशेषज्ञों ने बच्चों में पायी जाने वाली नेत्र समस्याओं पर प्रकाश डाला। साथ ही आये हुए शिक्षकों का निःशुल्क आईचेक अप किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदना राम यादव, विशिष्ट अथिति एसबी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा. संदीप इंदवार, एमबी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा. मनोज कुमार, आजाद इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. सुरेश रस्तोगी और बरेली इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. राजीव शर्मा रहे। आभार श्री कुमार ने व्यक्त किया।

teachers day celebration at harrow School Bareilly डी.डी.पुरम् स्थित हैरो स्कूल में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की चेयरपर्सन बीना माथुर ने श्री सर्वपल्ली राधाकृष्नन जी की फोटो पर माल्यार्पण कर, व द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यालय के सभी बच्चो ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय की कोआर्डिनेटर प्रतिभा जौहरी ने सभी बच्चो का उत्साह वर्धन किया व उनके कार्यक्रम की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

error: Content is protected !!