बरेली लाइव। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर उनको याद करते हुए शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में नवाबगंज स्थित व्यापार मंडल महामंत्री प्रेम प्रकाश रस्तोगी एंव सचिन रस्तोगी के नेतृत्व में एक शाम गुरुजनों के नाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ, राजपाल पुरस्कार से सम्मानित व अनुभवी शिक्षकों ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के अध्यक्ष वयोवृद्ध प्रधानाचार्य रिटायर्ड अध्यापक सूर्य प्रकाश गुप्ता व मुख्य अतिथि जिले के पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम सिंह पाल रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए शैलेंद्र विक्रम ने कहा कि सामाजिक संरचना में गुरु का स्थान सर्वोपरि है। वर्तमान परिदृश्य में आवश्यकता है समर्पण की, अभिभावक विद्यार्थी को शिक्षक को समर्पित कर दें, जैसे कुम्हार घड़ा बनाते समय ठोकता है, पीटता है मिट्टी को आकार देकर उपयोगी बनाता है, उसी प्रकार शिक्षक विद्यार्थी की कमियों को निकाल कर उसके रुझान के अनुरूप विद्या में परिपूर्ण करता है। किंतु वर्तमान में नैतिकता का पतन देखने को मिल रहा है। राजपाल सम्मान से पुरस्कृत अध्यापक भगवानदास गंगवार ने बताया कि शिक्षक की भूमिका विद्यालय तक सीमित नहीं रहती। उन्होंने कहा कि जब प्रथम बार मेरी नियुक्ति त्यार जागीर में हुई, तो मेरा केन्द्र बिन्दु अभिभावकगण थे। मैंने अभिभावकों में संस्कार डालने का प्रयास किया और उसका परिणाम बच्चों ने अपनी लगन से मेहनत से शिक्षकों का मान बढ़ाया। उद्देशय पूर्ति में जो लोग स्वार्थ नहीं देखते उन लोगों के रास्ते इतिहास के पन्नों में दर्ज होते हैं। अपने अनुभव को साझा करते हुए नत्थू लाल आर्य ने बताया कैसे एक अध्यापक समाज को बदल सकता है इसका उदाहरण नगर के राजपाल पुरस्कृत अध्यापक भगवानदास गंगवार को बताते हुए उन्होंने बताया कि कैसे एक अध्यापक ने इस गांव के लोगों को विश्वास जीता व उनके बच्चों को बदला। इन्होंने ही सिखाया कि एक अध्यापक कैसे समाज को रोशनी दे सकता है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष प्रदीप सूरी जी ने किया।समारोह में नगर के नन्हे लाल शिशु मंदिर के प्रथम प्रधानाचार्य, आचार्य देवेंद्र सिंह आर्य, उमा चरण जी, शिव कुमार रस्तोगी, गिरिराज सिंह, जितेंद्र मिश्रा, शैलेंद्र शर्मा, पुरुषोत्तम गंगवार, प्रथम कोचिंग संचालक श्री एन ए अंसारी जी, जेठालाल गंगवार, द्वारका प्रसाद, अरविंद शुक्ला, युवा राम रस्तोगी, गजेंद्र गंगवार, शैलेंद्र शर्मा, जिला कार्यवाह आरएसएस प्रेम पाल गंगवार, उमेश शर्मा, अखिलेश गंगवार आदि प्रतिष्ठित अध्यापकों ने भाग लिया। अंत में समस्त शिक्षकों को भगवत गीता एवं पुष्प मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…