BareillyLive., ऑल इंडिया रियल फ़ॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसायटी/माँ गँगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी/महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना के नेतृत्व में वात्सल्य सेवा संस्थान में दिव्यांगों की सेवा में प्रयासरत शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। यह आयोजन बरेली, रेसीडेंसी गार्डन बरेली में वात्सल्य सेवा संस्थान के प्रांगण में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना ने बताया कि इन दिव्यांग बच्चों को उनके जीवन पथ पर आगे बढ़ाने के लिए और उनके दैनिक कार्यों के विषय में अवगत कराने में इन देवतुल्य शिक्षकों की महती भूमिका रहती है वे पग पग पर उनके लिये मार्गदर्शन का स्रोत बनते हैं इसलिए आज हमने इनकी इस समर्पित भूमिका को प्रणाम करने के लिए इनको सम्मानित करने का बीड़ा उठाया है।

वात्सल्य सेवा संस्थान की संस्थापक चेतना सक्सेना ने संस्थान के विषय में बताते हुए कहा कि 2016 में मात्र 6 बच्चों से शुरू हुआ ये संस्थान आज 35 दिव्यांग बच्चों की सेवा कर रहा है। हम प्रयास करते हैं कि बच्चों को अपनी तरफ से हम जीवन जीने लायक तैयार कर पाएं। डॉ रजनीश सक्सेना ने आज विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों को तुलसी पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण की अपील की।

कार्यक्रम में शामिल अतिथियों में रचना सक्सेना, विशेष कुमार, राजेन्द्र गुलाटी, मनीष रस्तोगी, दिनेश्वर दयाल सक्सेना, डॉ राम कुमार आर्य, धीरज कुमार, सौरभ सक्सेना, हरजीत कौर, रवि सक्सेना आदि प्रमुख रहे। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में गिरीश दत्त शर्मा, निधि सक्सेना, प्रीति सक्सेना, सरिता तलवार, डॉ इंद्रेश गुप्ता रहे। मुख्य अतिथि की भूमिका में अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल रहे। सरंक्षण सी एल शर्मा व पूर्व आर.आर.एस प्रचारक डी सी शर्मा का रहा व अध्यक्षता डॉ विनोद पागरानी ने की। गणमान्य अथितियों ने संस्थापक अध्यक्ष डॉ.रजनीश सक्सेना के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की सराहना करते हुए संगठन के लिए तन मन धन से सहयोग के लिये आश्वासन दिया। संचालन प्रदेश संयोजक सचिन श्याम भारतीय ने किया। अन्त में आभार प्रदेश उपाध्यक्ष चेतना सक्सेना ने व्यक्त किया।

error: Content is protected !!