बरेली@BareillyLive. बरेली में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने सोमवार को ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने राम मनोहर लोहिया पार्क से कलेक्ट्रट तक विरोध में पैदल मार्च किया। कलेक्ट्रेट पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षकों का यह विरोध प्रदर्शन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अगुवाई में विभिन्न शैक्षिक संगठनों ने संयुक्त रूप से किया।
शिक्षकों ने कहा कि अन्य विभागों की भर्ती आकस्मिक अवकाश की श्रेणी में बेसिक शिक्षकों को भी अर्द्ध दिवसीय अवकाश दिया जाए। उन्हें राज्य कर्मचारियों की तरह 30 अर्जित अवकाश और कॉलेजों की तरह प्रिवलेज अवकाश (पीएल) दिया जाए। अवकाश दिवस में कार्य करने पर देय प्रतिकर अवकाश का विकल्प मानव संपदा पोर्टल पर देने की मांग की।
कलेक्ट्रट गेट पर हुई नोकझोंक
प्रदर्शन करते हुए पहुंचे शिक्षकों को कलेक्ट्रेट में प्रवेश करने का प्रयास करने पर मुख्य द्वार पर ही रोक लिया गया। इस पर शिक्षकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोकझोंक हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने शिक्षकों को बाहर भेजने का प्रयास किया, लेकिन बाद में नारेबाजी करते हुए वे अंदर पहुंच गए। वहीं, प्रदर्शन में शामिल संगठन दो गुट में बंट गया। ऐसे में बड़ी संख्या में उपस्थिति शिक्षक संशय में पड़ गए। विनोद कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
विरोध प्रदर्शन में प्राथमिक शिक्षक संघ से नरेश गंगवार, केसी पटेल, जूनियर शिक्षक संघ से विनोद शर्मा, मानवेंद्र यादव, यूटा से हरीश बाबू, हेमंत कुमार सत्येंद्र पाल सिंह, टीएससीटी से अनुजवीर गंगवार, लखमी चंद्र अहेरिया, टेट मोर्चा से अरविंद चौहान, आशीष शर्मा, महिला शिक्षा संघ से राजेश कुमारी यादव, शिखा अग्रवाल, अटेवा से रूप किशोर, भारत वीर गंगवार, शिक्षा मित्र संघ से कुमुद केशव पांडेय, राखी गंगवार, रीटा बत्रा और ऐश्वर्या उपस्थिति रहीं।