Bareillylive : राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में गुरु वंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ।मां सरस्वती एवं महान शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर प्रधानाचार्य, शिक्षको, विद्यार्थियों ने पुष्पांजलि दी। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों में ज्ञान एवं कौशल की क्षमता विकसित करें जिससे भी योग्य नागरिक बन सके। शिक्षक धर्मराज मौर्य ने महान शिक्षक भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्यापक व्याख्यान दिया। काव्यमय भाषण प्रतियोगिता में प्रिंस एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रशांत, कल्पना, अयान, नियाज, काजल, मोनिका को पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों ने अपनी कक्षाओं में केक काट कर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन मनाया और शिक्षकों को उपहार दिए। कार्यक्रम में पवन कुमार यादव, डॉ रवि प्रकाश दुबे, संतोष कुमार पांडेय, डॉ मंजू मिश्रा, राजकुमार, धर्मराज मौर्य, प्रभात शर्मा, योगेश कुमार अग्रवाल, सुभाष चंद्र पाठक, रामकुमार, पवन कुमार राघव आदि शिक्षकों का प्रशंसनीय योगदान रहा। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी को मंगल शुभकामनाएँ दीं और विद्यार्थियों को गुरुजनों के आदर हेतु संकल्प कराया।