BareillyLive : जी० एन० आई॰ओ० टी॰ कॉलेज, ग्रेटर नॉएडा द्वारा जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बरेली में शिक्षकों के सम्मान में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बरेली जिले के विभिन्न इंटर कॉलेजो के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना तथा विशिष्ट अतिथि एडवोकेट अनिल सक्सेना रहे। अन्य गणमान्य अतिथियों में प्रधानाचार्य डॉक्टर रवि शरण सिंह चौहान, डॉक्टर मनोज कुमार, डॉक्टर यूहान कुंवर, डॉक्टर कैलाश चन्द्र पाठक तथा बँटी ठाकुर जी रहे।
कार्यक्रम में बोलते हुए एडवोकेट अनिल सक्सेना ने कहा कि जी॰एन॰आई॰ओ॰टी॰ कॉलेज द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में यह कदम बहुत सराहनीय है मैं ईश्वर से कामना करता हूँ कि जीएनआईओटी कॉलेज निरंतर उन्नति करें और इसी तरह विद्यार्थियों को रोज़गार उन्मुख शिक्षा प्रदान करता रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य रवि शरण सिंह ने बच्चों को उनके भविष्य में किसी व्यावसायिक व तकनीकि शिक्षा में प्रवेश ले कर करियर बनाने को कहा उन्होंने कहा कि भारत इस समय बहुत तेजी से आगे बढ़ने वाला देश है यदि आप इसकी विकास की रफ्तार देखते हुए अपने भविष्य को सुनियोजित करेंगे तो निश्चित ही सफलता आपके कदमों में होगी।
कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में जी० एन॰आई॰ओ॰टी॰ कॉलेज के रीजनल हेड प्रोफेसर मयंक श्रीवास्तव जी मौजूद रहे। कार्यक्रम में रचित सक्सेना जी का विशेष योगदान रहा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…