बरेली @BareillyLive.। परिषदीय स्कूलों में सोमवार से लागू की जा रही ऑनलाइन उपस्थिति सिस्टम के विरोध में शिक्षक संगठन लामबन्द हो गये हैं। शिक्षक संगठनों ने इस आदेश के विरोध में कल आक्रोश रैली निकालने का ऐलान किया है।
आक्रोश रैली के दौरान मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। रैली दोपहर बाद तीन बजे नेहरू युवा केन्द्र से शुरू होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेगी। शिक्षक नेताओं का कहना है कि ऑनलाइन उपस्थिति किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। यह व्यवस्था शिक्षकों पर जबरन थोपी जा रही है।
शिक्षक दूर-दराज के क्षेत्रों से नियमित रूप से स्कूल पहुंचते हैं, लेकिन बरसात, सर्दी आदि की वजह से कई बार शिक्षकों को देरी हो जाती है। ऐसे में यह व्यवस्था पूरी तरह अनुचित है। -डॉ. विनोद कुमार शर्मा, मंडल अध्यक्ष, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ
ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें बदहाल हैं। बरसात में आए दिन गांवों की सड़कें जलमग्न हो जाती हैं। इस कारण शिक्षकों को स्कूल पहुंचने में देरी होती है। इस संबंध में कोर्ट में याचिका दायर की जा रही है। -भानु प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष, यूटा
ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर सभी जिलों से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन वहां के जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। यह आदेश शिक्षकों की छवि के विरुद्ध वातावरण बनाने की मंशा से जारी किया गया है।
-प्रियंका शुक्ला, जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक सभी एकजुट हैं। जब तक पदोन्नति आदि मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक इस आदेश को स्वीकार नहीं किया जाएगा। – सत्येंद्र पाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, यूटा
महानिदेशक का यह आदेश किसी भी तरह शिक्षाहित में नहीं है। इसके विरोध में यदि सड़कों पर धरना और आंदोलन प्रदर्शन करना पड़ा तो किया जाएगा।
-नरेश गंगवार, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…