कोरोना संक्रमण से शिक्षामंत्री की मौत,UP की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का कोरोना से निधन, लखनऊ पीजीआई ,

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी का रविवार को निधन हो गया। शिक्षामंत्री कमलरानी कोरोना पॉजिटिव थीं। लखनऊ पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था। कोरोना संक्रमण से शिक्षामंत्री की मौत से शासन को स्तब्ध कर दिया है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर निन्तर बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमण की चपेट में नेता और बड़े-बड़े अधिकारी आने लगे हैं। यूपी की शिक्षामंत्री कमल रानी दो दिन से बुखार से पीड़ित थीं। उन्होंने सिविल अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से जांच कराई, वहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ़ डीएस. नेगी ने बताया कि फाइनल जांच के लिए सैंपल केजीएमयू भेजा गया, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव आयी थीं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते आईसीयू में रखा गया था। शनिवार रात को उनकी तबीयत विगड़ गई थी। रविवार सुबह अचानक तबीयत और अधिक बिगड़ी जिससे उनकी मौत हो गई।

बता दें कि इससे पहले, यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के साथ ही चेतन चौहान, आयुष मंत्री डॉ़ धर्म सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी तथा रघुराज सिंह पॉजिटिव हुए, हालांकि राजेंद्र प्रताप अब स्वस्थ्य हो चुके हैं।

By vandna

error: Content is protected !!