Bareilly News

रेलवे में ‘तकनीकी गोष्ठी’-बदली जीवनशैली से होते हैं मधुमेह, BP, मोटापा, कैंसर रोग

BareillyLive. बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के राजभाषा विभाग के तत्वावधान में ‘तकनीकी गोष्ठी’ का आयोजन किया गया। गोष्ठी में ‘जीवन शैली से संबंधित रोग’ विषय पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गयी। अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (ACMS), बरेली सिटी, डॉ सुरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आधुनिक समय में जीवन शैली में व्यापक परिवर्तन हुआ है। हमारी दिनचर्या, रहन-सहन, वेशभूषा और खान-पान बदल गया है। बदली हुई जीवनशैली से अनेक प्रकार के रोग होते हैं, जिनमें मधुमेह, मोटापा, उच्च रक्तचाप, कैंसर, हृदय रोग, ब्रेन स्ट्रोक, टीबी, श्वास रोग आदि शामिल है। यदि हम अपने रहन-सहन और जीवन शैली में परिवर्तन कर लें तो इन रोगों से बचाव संभव है।

डॉ सुरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए शारीरिक श्रम और उचित खानपान अत्यंत आवश्यक हैं। प्रत्येक बालक और युवा व्यक्ति को एक घंटा और तथा वयस्कों को रोजाना कम से कम आधा घंटा व्यायाम अवश्य करना चाहिए। व्यायाम ऐसा होना चाहिए जिससे पसीना निकले। धीरे-धीरे चलने से उतना लाभ नहीं है, इसलिए जोगिंग करते समय दौड़ना या तेज गति से चलना चाहिए।

उन्होंने बताया कि फास्ट फूड के प्रभाव के कारण हमारे भोजन में नमक, चीनी, वसा, मसालों तथा टॉक्सिक पदार्थों की मात्रा बढ़ती जा रही है। इन घटकों के कारण मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा मोटापे की समस्या हो रही है। यही नहीं अधिक मात्रा में वसा का सेवन करने से कैंसर भी हो सकता है। स्वस्थ जीवन के लिए यह आवश्यक है कि अधिक चीनी, वसा, नमक, मैदा आदि का प्रयोग नहीं किया जाए।

डॉ सिंह ने बताया की धूम्रपान, पान-गुटखा और मदिरापान अच्छे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक हैं। इसके साथ ही मिलावटी भोज्य पदार्थ भी शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। विटामिन डी स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। इसके अभाव में शरीर कैल्शियम का उपयोग नहीं कर पाता है और हड्डियां कमजोर हो जाती हैं।

स्वास्थ्य संबंधी इस तकनीकी गोष्ठी में राजभाषा अधिकारी, प्रभाकर मिश्र राजभाषा विभाग के संजीव कुमार, अजय कुमार सिंह, मुख्य फार्मासिस्ट, बरेली सिटी, आसिम मसूद, स्टेशन अधीक्षक, बरेली सिटी, सदानंद और मुख्य टिकट निरीक्षक, बदायूं, प्रवीण शुक्ला सहित बड़ी संख्या में रेल पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन राजभाषा विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर द्वारा किया गया।

vandna

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago