बरेली @BareillyLive.। शहर के नन्दी हाईट्स अपार्टमेण्ट्स में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें अपार्टमेण्ट्स की सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिसा लिया। जिसमें तीज क्वीन का ताज अनीता मित्तल के सिर सजा।
इस अवसर पर विभिन्न गेम्स और बच्चों के लिए वन मिनट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में बिन्दु गर्ग, रुचि अग्रवाल और सुनीता कपूर ने जीत दर्ज की। नेशु अग्रवाल, अलका शर्मा, बीना खण्डेलवाल, मधु सिंघल, सारिका, अमला अग्रवाल, शुभि अग्रवाल, नीलम यादव, बिन्दिया और नीति का विशेष सहयोग रहा।