teen talaq

बरेली। बरेली की तीन तलाक पीड़ित महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखी भेजकर आभार जताया है। बता दें कि शनिवार को तीन तलाक कानून बनने का एक साल पूरा हो गया। इस मौके पर समाजसेवी निदा खान ने तलाक पीड़ित महिलाओं का अभिनन्दन किया।

मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण कानून लागू होने का एक वर्ष पूरे होने पर शनिवार को आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी ने तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को सम्मानित किया। बता दें कि ये सभी पीड़िताएं तीन तलाक के विरुद्ध डटकर लड़ीं थीं। सोसायटी की अध्यक्ष निदा खान ने पीड़िताओं का अभिनन्दन करते हुए कहा कि महिलाओं के हौसले से ही तीन तलाक से आजादी मिली है। कहा कि कानून बनने के बाद तीन तलाक की घटनाओं में बहुत कमी आई है। फिर भी महिलाओं के उत्पीड़न पर स्थानीय प्रशासन को अधिक प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर तीन तलाक पीड़िताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखी भी भेजी है।

निदा खान ने बताया कि कानून बनने के एक साल के अंतराल में तलाक के मामलों में मुकदमा दर्ज कराने के लिए हमें काफी संघर्ष करना पड़ा। शुरुआत में पुलिस मामलों को नजर अंदाज करती थी, लेकिन अब मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं। लॉकडाउन में घरेलू हिंसा, तीन तलाक आदि की घटनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन से अपील की कि इन मामलों को गम्भीरता से निपटाने के लिए कड़े कदम उठाये जायें। इस मौके पर शबीना, शबाना, अलीना, अर्शी, निशा, नीलोफर, परवीन आदि मौजूद रहीं।

By vandna

error: Content is protected !!