प्रशासन को 29 साल बाद मालूम हुआ 10 तालाबों और 100 बीघा जमीन का पता, जानिये पूरा मामला…

आंवला (बरेली)। 29 साल बाद आंवला तहसील प्रशासन को अपने खोये हुए 10 तालाबों और सैकड़ों बीघा बेशकीमती जमीन का पता मालूम चला। जब इन पतों पर खोजबीन की गयी तो वहां तालाब गायब थे। उसकी जमीन पर हैं अवैध कब्जेदारों के लहलहाते खेत। फिलहाल तहसील प्रशासन ने इन तालाबों और मकबरे के आसपास की जमीन की पैमाइश करायी।

हुआ यूं कि 29 साल पहले तहसील के तत्कालीन लेखपाल जाकिर खां को किसी मामले में निलंबित किया गया था। इससे नाराज जाकिर ने निलंबन के बाद सरकारी रिकार्ड कार्यालय में जमा नहीं किया तथा अपने साथ लेकर चले गए। इस पर तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने जाकिर खां के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। कानूनी दांवपेचों में साल दर साल बीतते रहे। मुकदमेबाजी के साथ ही इन सालों में अनेक प्रयास किए गए परन्तु सरकारी अभिलेख प्राप्त नहीं हो सके। ऐसे में किसी प्रकार आधा-अधूरा रिकार्ड बनाकर काम चलाया गया।

पिछले दिनों जाकिर खां ने वर्तमान उपजिलाधिकारी ममता मालवीय को 29 साल बाद वह सरकारी रिकार्ड सौंप दिया। इस रिकार्ड के अनुसार कस्बे में 10 तालाब थे, जो अपना मूल स्वरूप खो चुके हैं।

रिकार्ड के आधार पर एसडीएम ममता मालवीय, संयुक्त मजिस्ट्रेट अनुपम शुक्ला, नगर पालिका ईओ राजेश सक्सेना ने अपनी टीम के साथ नबाब अली मोहम्मद खां का मकबरा व उसके पास बने पक्का तालाब को पालिका की सम्पत्ति बताया। उन्होनें बताया कि गाटा सं0 963 व 964 में में मकबरा दर्ज है जिसका रकबा करीब 100 बीघा है। एसडीएम ने आंवला-बिसौली मार्ग पर लाल मकबरे के आस-पास की भूमि की भी पैमाइश कराई इस मकबरे में कई नबाब परिवार के कई रुहेला सरदार दफन हैं।

300 साल पुराना है मकबरा

सन् 1730 में रूहेला सरदार नबाब अली मोहम्मद खां ने आंवला पर अधिकार कर इसे अपनी राजधानी बनाया। 1742 में मुरादाबाद के सूबेदार राजा हरनंद को उन्होंने युद्ध में हराकर पूरे रूहेलखंड पर अधिकार कर लिया। उनकी मौत के बाद हाफिज रहमत खां ने इस मकबरे का निर्माण कराया था। बाद में नबाब लोग रामपुर जाकर बस गए।

इधर बीते 29 सालों में सरकारी मशीनरी की मिलीभगत से भू-मफियाओं ने करोड़ों रूपए की सरकारी जमीनों और तालाबों पर कब्जाकर सम्पत्ति को खुर्द-बुर्द कर बिक्री भी कर दी। इन जमीनों पर कालोनियां विकसित कर इमारतें बना लीं। 29 साल बाद मिले रिकार्ड के मुताबिक नगर में 10 तालाब हैं जबकि नगर मेंं एक भी तालाब अपने पुराने स्वरूप में नहीं है। मकबरे की भूमि पर कई संक्रमणीय भूमिधर भी है जिनकी फसलें लहलहा रही हैं।

‘‘इस मामले में एसडीएम ममता मालवीय का कहना है कि अवैध कब्जेदारों को नोटिस दिया जाएगा, उनके द्वारा स्वयं कब्जा न हटाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरकारी सम्पत्ति और तालाबों को कब्जामुक्त कराया जाएगा।

पूर्व विधायक नबाब काजिम अली का कहना है कि नबाब अली मोहम्मद खां का मकबरा व उससे सम्बन्धित सभी भूमि व सम्पत्ति उनके पूर्वजों की है वह उसके वारिस हैं। उक्त सभी सम्पत्ति सुन्नी वक्फ बोर्ड में दर्ज है, इसका पालिका से कोई लेना-देना नहीं है। यह रूहेलों के इतिहास की निशानी है।

पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना का कहना है कि नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली किसी भी भूमि पर अवैध कब्जों को हटवाया जाएगा। साथ ही ऐतिहासिक स्थलों का सौन्दर्यीकरण कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।

bareillylive

Recent Posts

वैश्य समाज को अपना स्वाभिमान व सम्मान बचाने हेतु अब जागृत होना होगा : रवि प्रकाश

Bareillylive : वैश्य समाज को नए सिरे से अपने अधिकारों के लिए, अपनी भागीदारी के…

3 hours ago

चित्रांशो ने शास्त्री जयंती पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस व लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन

Bareillylive : देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती…

3 hours ago

आई एम ए ब्लड बैंक बरेली ने रक्तवीरो का किया सम्मान, ऐडीजी जोन रहे मुख्य अतिथि

Bareillylive : उत्तर भारत में अपनी धाक जमा चुके इंडियन मेडिकल एसोसिशन की बरेली इकाई…

4 hours ago

शाहदाना वली साहब के उर्से मुबारक़ में सपाइयों ने शिरकत कर की चादर पोशी

Bareillylive : समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि…

5 hours ago

गोवंश की समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे : विधायक अरविन्द सिंह

Bareillylive : गोवंश की समस्या को लेकर राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ.…

5 hours ago

सिर्फ भाजपा ही ऐसी जिसमें सामान्य कार्यकर्ता भी पहुंच सकता है शीर्ष पर :उमेश कठेरिया

Bareillylive : उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष बरेली उमेश…

6 hours ago