Bareilly News

Bareilly: विवादों में घिरी सामूहिक विवाह कार्यक्रम की टेंडर प्रक्रिया

बदायूं की फर्म ने लगाया अपलोड डॉक्यूमेण्टस लीक करने का आरोप, कमिश्नर से की शिकायत

BareillyLive (अखिलेश सक्सेना) : जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम की टेंडर प्रक्रिया विवादों के घेरे में आ गई है, बदायूं की एक फर्म ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए कमिश्नर को एक पत्र सौंपा है। पत्र में मामले की जांच कराकर भोजन-पांडाल, लाइटिंग आदि की व्यवस्था पात्र एवं अनुभवी फर्म को ही सौंपने की मांग की गई है।

शिकायत के बाद शुरू हो चुकीं तैयारियां कार्यक्रम स्थल से समेट ली गई हैं। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2022-23 के तहत बरेली जिले में 1781 विवाह कराए जाने हैं, कार्यक्रम 19 फरवरी को बरेली कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होना था। इसके लिए खान-पान, पांडाल आदि की व्यवस्था के लिए टेंडर आमंत्रित कर निमंत्रण पत्र भी बांट दिये थे।

यह कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग संचालित करता है, टेंडर 11 फरवरी को खोले जाने थे। इसमें बदायूं की फर्म प्रो. मै. वी के डेकोरेटर्स के विवेक खुराना ने भी हिस्सेदारी निभाई, विवेक खुराना के मुताबिक 11 फरवरी को दस्तावेज लोड करने में कुछ तकनीकि दिक्कत आई तो उनकी बरेली की समाज कल्याण अधिकारी से बात हुई।

19 फरवरी को प्रस्तावित था कार्यक्रम, बरेली कॉलेज में की गयीं तैयारियों का दृश्य

विवेक खुराना का कहना है कि जिला समाज कल्याण अधिकारी ने फोन पर उनसे चार बार बात की और उन्हें विश्वास में लेकर दस्तावेज की पीडीएफ फाइल, जेम पोर्टल आईडी और पासवर्ड आदि अपने वाट्सएप पर मंगा लिए। इसके बाद उनका टेंडर भी अपलोड हो गया। कमिश्नर को सौंपे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि पहले चरण में निविदाएं 11 फरवरी को अपरान्ह दो बजे खोली जानी थीं और उसी दिन ढाई बजे फर्म तय की जानी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनका आरोप है कि उनके दस्तावेज लीक कर दिए गए, टेंडर 11 के बजाय 15 फरवरी को खोले गए जबकि दूसरे चरण में 16 फरवरी को टेंडर के रेट खोले जाने थे।

विवेक खुराना का कहना है कि उन्हें जब 13 फरवरी तक कोई संदेश नहीं मिला तो 14 फरवरी को वे समाज कल्याण विभाग पहुंचे तब उन्हें पता चला कि गुपचुप तरीके से कैटरिग बेस पर बरेली की किसी अपात्र फर्म को क्वालीफाई कर दिया गया है, खास बात यह कि रेट खुलने से पहले ही यानि 14 फरवरी को कार्यक्रम स्थल बरेली कॉलेज में क्वालीफाई की गई फर्म ने तैयारियां भी शुरू कर दीं, जब मामले ने तूल पकड़ा तो कार्यक्रम स्थल से बांस बल्ली आदि उखाड़ लिए गए। विवेक खुराना ने पूरी प्रक्रिया में घोर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए कमिश्नर से कार्रवाई की मांग की है।

आरोप निराधार, कार्यक्रम स्थगित : मीनाक्षी वर्मा

जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा से जब इस बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने आरोपों को निराधार बताया। कहा कि पूरी टेंडर प्रक्रिया नियमानुसार ही की गई है। फिलहाल बरेली कॉलेज में परीक्षा के चलते कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

2 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

2 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

3 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

5 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

5 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

6 days ago