इफको कालोनी में आवारा कुत्तों, बंदरों का आतंकआंवला (बरेली)। इफको आंवला की आवासीय कालोनी पाल पोथन नगर के निवासी इन दिनों आवारा कुत्तों, बंदरों, जंगली सुअरों और सियारों से आतंकित हैं। इफको कर्मचारियों के बताने पर प्रबंधन ने वन्य जीव अधिकारियों को पत्र लिखकर समस्या से निजात दिलाने को कहा है। इफको आंवला इम्प्लाइज यूनियन ने फक्ट्री प्रबन्धन के सामने शुक्रवार को समस्या रखी कि कालोनी के लोग भय के साये में जी रहे हैं। लोगों को कालोनी के आसपास बढ़ रहे आवारा कुत्तों, जंगली सुअरों, बंदरों और सियारों ने आतंकित कर रखा है।

लोगों को घायल कर चुके हैं जंगली जानवर

इफको आंवला इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष सर्वेश कुमार ने बताया कि आवारा कुत्ते, बंदर, जंगली सुअर एवं सियार की संख्या दिन ब दिन आस-पास के क्षेत्रों में बढ़ रही है। टाउनशिप में महिलाएं, बुर्जुग एवं बच्चे इनसे काफी भयभीत हैं। कुछ लोगों को यह जंगली जानवर घायल भी कर चुके हैं।

महामंत्री जीत सिंह बजेठा ने बताया कि सबसे प्रमुख समस्या बंदरों की है जो कि बडा़ें एवं बच्चों के हाथों से खाने-पीने की वस्तुऐं छीन लेते हैं। घरों से बाहर निकलने पर घुड़की देते हैं। घरों की छतों पर रखे कपड़े एवं सामान लेकर भाग जाते हैं। छतों पर लगी डिश एन्टीना को तोड़ देते हैं। दो पहिया वाहन की सीटें फाड़ देते हैं। कारों में लगे साइड व्यू मिरर तोड़ देते हैं। इससे लोग खासे भयभीत हैं।

इस पर इफको के उप महाप्रबन्धक ए.के.शुक्ला ने तत्काल वन एवं एवं वन्य जीव प्रभाग बरेली के प्रभागीय अधिकारी भारत लाल को पत्र लिखकर मदद मांगी है। साथ ही इन जंगली जानवरों को पकड़ने का कार्य डॉग केयर वेलफेयर सोसाइटी से कराने की अनुमति भी मांगी है।

error: Content is protected !!