BareillyLive.बरेली में बंदरों का आतंक है। लोग दहशत में जी रहे हैं। कुछ दिन पहले बंदरों के एक झुंड ने पिता की गोद से छीनकर चार माह के मासूम को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया था। इससे शिशु की मौत हो गई थी। अब बंदरों ने दर्जन भर लोगों को काटकर घायल कर दिया है।
ताजा मामला फतेहगंज पश्चिमी से है। यहां खेत पर काम कर रहे किसान पर बंदरों ने हमला कर दिया। बंदरों ने किसान पर झपटकर उसकी नाक कान और गला चबा लिया। किसान को गम्भीर हालात में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है, उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।