Bareillylive :श्री अगस्त्य मुनि महाराज़ के 178वें वार्षिकोत्सव का मंगलवार को कमेटी द्वारा सुन्दर काण्ड पाठ के वाचन और कार्यक्रम में तन – मन – धन से जुटे कार्यकर्ताओं, क्षेत्र वासियों व सहयोगी जनों के अभिनन्दन व धन्यवाद के साथ समापन हुआ। इस अंतिम दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप की मौजूदगी रही, वहीं सपा ज़िला उपाध्यक्ष रविंद्र यादव, महानगर सपा उपाध्यक्ष सुजीत भारती, हैप्पी यादव, ब्रजेश श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति रही।अतिथि गणों द्वारा श्री अगस्त्य मुनि महाराज़ के चरणों में शीश नवा पूजन – अर्चन किया गया। इस मौके पर सभा के अध्यक्ष पंडित दीपक शर्मा द्वारा सभी अतिथि गणों का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया।

समापन कार्यक्रम में श्री अगस्त्य मुनि जी के वार्षिकोत्सव में सहयोगी जनों को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र भेंट कर अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने हेतु पूर्व महामंत्री विवेक शर्मा को सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं इस अवसर पर 11 सितंबर से निरंतर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की सफलता हेतु श्री अगस्त्य मुनि आश्रम सभा के अध्यक्ष पंडित दीपक शर्मा व महामंत्री गौरव रस्तोगी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर सम्मानित होनें वालों में सर्वप्रथम विजय शंकर पांडे व सुनील पाठक को सपा जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। वहीं श्री अगस्त्य मुनि जी का स्वरुप बने वालक विभू शर्मा को मनमोहक झांकी पेश करने वाले महेश चंद्रा तथा शोभा यात्रा में बैंड – बाजे की सेवा देनें वाले अबरार बैंड के स्वामी सैम भूरी को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष पंडित दीपक शर्मा, महामंत्री गौरव रस्तोगी, पूर्व अध्यक्ष इंद्र देव त्रिवेदी, पूर्व अध्यक्ष राजेश रस्तोगी, पंकज सक्सेना, आशीष शर्मा, राज आनंद शर्मा, हिमांशु शर्मा, दिव्यांश पाठक, राज़ रस्तोगी, विक्की रस्तोगी, विक्रम रस्तोगी, शानू रस्तोगी, सुरेश रस्तोगी आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!