बरेली @BareillyLive. मॉडल टाउन स्थित श्रीहरि मन्दिर में गंगा समग्र के तत्वावधान में आयोजित पंच दिवसीय श्री रामकथा का आज सोमवार को विश्राम हो गया। इसी के साथी वहां जयनारायण स्काउट दल एवं सर्वोदय स्वतंत्र स्काउट दल द्वारा लगाया गया समाजसेवा शिविर भी सम्पन्न हो गया। कथाव्यास प्रेम भूषण जी द्वारा रामकथा को सुनाया एवं उसका महत्व समझाया गया।
इस दौरान स्काउट्स ने श्रीराम कथा में पधारे भक्तों को बैठाने में सहयोग किया। वहीं प्रसाद वितरण की कमान भी स्काउट मास्टर संजय बिसारिया के नेतृत्व में संभाली। आयोजन के दौरान स्काउट्स द्वारा किये गये सेवा कार्य को कथाव्यास प्रेमभूषण जी महाराज एवं जिला मुख्यायुक्त हरिओम मिश्र ने मुक्तकण्ठ से प्रशंसा की।
इस अवसर पर जिला स्काउट के सचिव डॉ रवि शरण सिंह चौहान, जिला संगठन कमिश्नर (स्काउट) गौरव पाठकके साथ ही अन्य गणमान्य जन भी उपस्थित रहे। शिविर का आयोजन भारत स्काउट एवं गाइड की मूल भावना “सेवा करो“ के अनुसार हो रहा है। दोनों दलों के 54 स्काउट्स ने अपने स्काउटर श्री राकेश कुमार शर्मा एवं श्री संजय बिसरिया के निर्देशन में कार्य किया।