Bareillylive : गोल्डन ईरा सोसायटी का १०वाँ स्थापना दिवस समारोह संगीत की स्वर लहरियों के बीच एक यादगार सुरमई शाम बन गई। बनारस घराने की प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायिका विदुषी सुनंदा शर्मा ने अपने गायन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने राग भीम पलासी, ठुमरी, टप्पा और लोक संगीत आदि संगीत की विभिन्न विधाओं का ऐसा गायन प्रस्तुत किया कि श्रोता झूम उठे। श्रोताओं की मांग पर उन्होंने गाए मीरा भजनों से वातावरण को भक्ति रस में डुबो दिया। उनके साथ तबले पर अभिषेक मिश्रा और हारमोनियम पर सुमित मिश्रा ने बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि रूहेलखण्ड मंडल की आयुक्त सुश्री सौम्या अग्रवाल ने सोसायटी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उसे हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने समाज के वृद्ध जनों के प्रति सोसायटी की भावनाओं और संकल्पों को भी सराहा।
सोसायटी की अध्यक्षा डॉ रजनी अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया और सचिव सुश्री मंजू गोयल ने सोसायटी की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई। कार्यक्रम में सोसायटी के संरक्षक श्री देवमूर्ति व ऊषा उप्पल तथा संस्थापक सदस्यों श्रीमती पुष्प लता गुप्ता, कांति प्रसाद राजवंशी एवं शशि राजवंशी, डॉक्टर पी के बॉस एवं शशि बॉस, इं. भरत अग्रवाल एवं रजनी अग्रवाल, डॉ. एस. के. अग्रवाल एवं आशा अग्रवाल, डॉ. जे. एन. भार्गव एवं रजनी भार्गव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए डॉ. पूर्णिमा अनिल ने खूब तालियां बटोरी।