The body of the young man found, under the Hartman bridge,हार्टमन पुल ,bareilly news,bareillylive,

हार्टमन पुल के नीचे गुरुवार देर रात युवक का शव मिला। उसकी बाइक पुल के ऊपर क्षतिग्रस्त हाल में थी। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव नीचे फेंका गया। जबकि, पुलिस हादसा बता रही है। इज्जतनगर की कृष्णानगर कॉलोनी निवासी मुनेंद्र कुमार का बेटा अमन यादव (21) गुरुवार रात करीब दस बजे किसी का फोन आने के बाद 15 मिनट में आने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात उनके पिता के पास कॉल आई कि अमन जिला अस्पताल में भर्ती है। मुनेंद्र तुरंत ही अस्पताल पहुंचे तो यहां अमन की मौत हो चुकी थी। मिनी बाईपास पर विपिन अस्पताल में इलेक्ट्रीशियन मुनेंद्र ने बताया कि अमन नवा बगंज तहसील में तैनात डब्ल्यूबीएन ऊषा जयंत की कार चलाता था। बेटे की मौत की जानकारी के बाद से मां सोनी यादव एवं अमन के छोटे भाई अभिषेक यादव, बहन अवंतिका का रो-रोकर बुरा हाल है।

तीन दिन की कॉल डिटेल डिलीट

पिता मुनेंद्र्र ने आरोप लगाया कि अमन के मोबाइल की 30 जुलाई से 1 अगस्त तक की कॉल डिटेल डिलीट हैं। साथ ही उसके शरीर पर भी चोट के निशान मिले हैं। हालांकि, उन्होंने पूर्व में किसी से रंजिश से इंकार किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी से मौत की वजह आई है।

पुलिस बोली-पुल से गिरने से हुई मौत

प्रेमनगर थाना प्रभारी बलवीर सिंह ने बताया कि 100 नंबर पुलिस को एक महिला ने सूचना दी थी कि पुल पर काफी तेज आवाज के साथ बाइक टकराकर नीचे कोई गिरा है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो टूटी बाइक ऊपर खड़ी थी। जबकि, नीचे युवक पड़ा था। उसको तुरंत ही जिला अस्पताल लाकर परिवार वालों को फोन किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों की तहरीर पर तफ्तीश शुरू की जाएगी।

By vandna

error: Content is protected !!