BareillyLive: (फतेहगंज पश्चिमी) नगर पंचायत चुनाव को लेकर कस्बे के शिव स्वयंवर बैंक्विट हॉल में ब्राह्मण समाज के लोगों की एक महत्वपूर्ण मीटिंग हुई जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने के बाद ब्राह्मण समाज एकजुट होकर किसी एक प्रत्याशी का समर्थन करेगा, किंतु ऐसे प्रत्याशी से दूरी रखी जाएगी जो सनातन संस्कृति और ब्राह्मण से ईर्ष्या रखते हैं अथवा ब्राह्मणों को अपना विरोधी मानते हैं। विभिन्न पार्टियों के इस निर्णय पर भी ध्यान दिया जाएगा कि जिले की 15 नगर पंचायतों में से किस पार्टी ने कितने ब्राह्मण चेहरों को नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु टिकट दिया है। अगली मीटिंग 20 नवंबर आगामी रविवार को होगी तब तक संभवत: आरक्षण की स्थिति भी स्पष्ट हो चुकी होगी और उसी दिन किसी भी एक प्रत्याशी को सर्वसम्मति से समर्थन का निर्णय लिया जाएगा, मीटिंग में अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान मंच के प्रदेश महासचिव पंडित सुनील कुमार शर्मा, ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक केसी शर्मा, शिव अवतार शर्मा, दिनेश पांडेय, संजीव शर्मा, सौरभ पाठक, अवधेश पाठक, वेद प्रकाश शर्मा, हरीश शर्मा, गौरव मिश्रा, सुदर्शन मिश्रा, सुधीर शर्मा, गौरव पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

बरेली से संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट

error: Content is protected !!