बरेली। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में घर-घर पौधे लगाने के अभियान के अंतर्गत 100 से ज्यादा सदस्यों ने अपने-अपने घर में पौधे लगाए। पर्यावरण पर एक वेबिनार का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद् प्रो.एनएल शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों ऑक्सीजन की किल्लत ने न जाने कितने लोगों की जिंदगी छीन ली, तब हमें मालूम चला कि स्वच्छ पर्यावरण की हमें कितनी आवश्यकता है। ऑक्सीजन की कमी को हम पौधों से ही इसे दूर कर सकते हैं।
साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने भी पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बहुत ही जन उपयोगी बातें बताईं। वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना ने कहा कि लगाने से ज्यादा हम विकास के नाम पर बड़े-बड़े पेड़ काट रहे है। प्रकृति का ऐसा दोहन ही असुंतलन पैदा कर रहा है जो मानव जीवन के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ पर पौधा लगाना चाहिए। वेबिनार का संचालन करते हुए मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि पौधे लगाकर यूं ही नहीं छोड़ देने चाहिए। उनका संरक्षण बहुत जरूरी है।
घर-घर पौधारोपण अभियान में क्लब के संरक्षक मशहूर शायर प्रो.वसीम ने तुलसी का पौधा। रीता शर्मा, संध्या सक्सेना, राजेन्द्र सक्सेना, कुसुम सक्सेना, अभय सिंह भटनागर, रजनीश सक्सेना, अतुल वर्मा, मधु वर्मा, शोभना अग्रवाल, सत्येंद्र सक्सेना, सुधीर मोहन, एपी गुप्ता,नरेश मलिक, रुचि मलिक, मीरा मोहन, मुकेश सक्सेना, शोभा सक्सेना, रतन गुप्ता, विशाल जौहरी, हर्षवर्धन आर्य,विजय बहादुर सक्सेना, डॉ. नूतन दीक्षित, सुरेश बाबू मिश्रा, शिवा सक्सेना,कमल भारती, अनिल सक्सेना, राजेश सक्सेना सहित कई अन्य सदस्यों ने भी पौधरोपण किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…