Bareillylive : प्रभावी पैरवी करने वाले पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा प्रशस्ति प्रत्र देकर किया सम्मानित किया गया। पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० के निर्देशानुसार मा० न्यायालय में विचाराधीन अभियोगों में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को सजा कराये जाने हेतु चलाये जा रहे *”ऑपरेशन कन्विक्शन”* अभियान के अंतर्गत शासन एवं उच्चाधिकारीगण की मंशा के अनुरूप आरक्षी 3474 महेन्द्र प्रताप सिंह पैरोकार थाना आंवला व आरक्षी 1773 सुमित कुमार कोर्ट मोहर्रिर ADJ-11 बरेली द्वारा पूर्ण मनोयोग, निष्ठा एवं कर्तव्य परायणता का परिचय देते हुये *थाना आंवला पर पंजीकृत मु०अ०सं० 136/ 2022 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधि०* में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की गई। प्रभावी पैरवी के कारण *माननीय न्यायालय ए०डी०जे०-11 बरेली* द्वारा अभियोग में अभियुक्त महेशपाल को 10 वर्ष के कठोर कारावास एवं 09 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा उक्त पुलिसकर्मियों की उच्चकोटि की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुये प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार पूरी लगन, निष्ठा, कर्तव्य परायणता व कार्य कुशलता का परिचय देते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपेक्षा की गयी।

error: Content is protected !!