Bareilly News

चौकी चौराहा अब अटल चौक और अभिनंदन चौक के नाम से जाना जाएगा डेलापीर चौराहा

बरेली। शहर का चौकी चौराहा अब अटल चौक और डेलापीर चौराहा अभिनंदन चौक के नाम से जाना जाएगा। साथ ही सेंट्रल जेल से सटकर नया बस अड्डा बनेगा और टैक्स में भी रियायत जनता को दी जाएगी। गुरूवार को हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक ये प्रस्ताव पारित हो गए। हालाँकि नगर निगम अफसरों और पार्षदों की तल्खी बोर्ड बैठक में भी दिखी।

बता दें कि 22 अगस्त को स्थगित हुई बैठक गुरुवार को साढ़े छह घंटे चली, जिसमें अफसरों के लगाए स्मार्ट सिटी, नालों की सफाई और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए बजट बढ़ोतरी के प्रस्ताव पार्षदों ने खारिज कर दिए।बैठक गुरुवार दोपहर तीन बजे से शुरू हुई। बैठक में सभापति महापौर डॉ. उमेश गौतम के निर्देश पर बैठक की कार्रवाई शुरू हुई। बैठक में पिछली बैठक की कार्रवाई की पुष्टि हुई। फिर नगर निगम अफसरों के लगे प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इसमें सेंट्रल जेल के पास की रिक्त भूमि पर नया बस अड्डा बनाने की बात हुई। इस पर भाजपा पार्षदों समेत कुछ पार्षदों ने प्रस्ताव अधूरा होने की बात कही।

बैठक में उपसभापति अतुल कपूर, सपा पार्षद राजेश अग्रवाल ने चौकी चौराहा से चौपुला चौराहा मार्ग का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया। सदन में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत हुआ। महापौर डॉ. उमेश गौतम ने बताया कि अब चौकी चौराहा अटल चौक के नाम से जाना जाएगा।

अनुपूरक प्रस्ताव को दी स्वीकृति

बैठक में एजेंडे में नगर निगम अफसरों ने एक अनुपूरक प्रस्ताव भी लगाया। यह विज्ञापन एजेंसियों से संबंधित था, जिसको सदन ने सर्वसम्मति से स्वीकृत किया। इस पर सपा पार्षद राजेश अग्रवाल ने आपत्ति जताई। उन्होंने महापौर से इसका कड़ा विरोध किया। उन्होंने इसके खिलाफ मोशन देने की बात कही।

राजेंद्र नगर में चलेगा अतिक्रमण अभियान

राजेंद्र नगर में वीर शिवाजी चौक (शील चौराहा) से स्वयंवर बरातघर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा। यह कार्रवाई सात सितंबर से पहले होगी। 91(2) के इस प्रस्ताव पर महापौर ने अतिक्रमण प्रभारी को सड़क के दोनों तरफ से अवैध ठेलों आदि को हटवाने को कहा।

अभिनंदन चौक पर लगेगी कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा

भाजपा पार्षद सतीश कातिब ने बताया कि बैठक में 91(2) के प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान डेलापीर चौराहा का नाम अभिनंदन चौक रखने पर सहमति बनी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही यहां पर कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा भी लगेगी, जो कि संस्था अपने खर्चे पर लगवाएगी।

लोगों को मिलेगी टैैक्स जमा करने पर राहत

बैठक में 91(2) के प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान लोगों को टैक्स जमा करने पर छूट देने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी। इसमें एक सितंबर से 30 सितंबर तक अग्रिम टैक्स जमा करने पर लोगों को 10 प्रतिशत और एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक यह छूट पांच प्रतिशत रहेगी। इस पर सर्वसम्मति बनी।

ये प्रस्ताव भी हुए स्वीकृत

सत्या पेट्रोल पंप की लीज स्वीकृत
सेवा निवृत्त हो चुके कर संग्रह कर्मचारियों को फिर से रखने पर सहमति बनी। इसके नोडल नगर आयुक्त होंगे।
स्कूल और कॉलेजों के पास नहीं होगी गुटखा आदि की दुकानें
विकास संबंधी सभी प्रस्ताव बजट की उपलब्धता पर पूर्ण कराए जाएंगे।
न्यायालयों में लंबित नगर निगम के संपत्ति विवादों में उचित और मजबूत पैरवी।

बैठक में सेंट्रल जेल की जमीन पर बस अड्डा निर्माण, टैक्स में रियायत, चौकी चौराहा अटल चौक और डेलापीर चौराहा अभिनंदन चौक बनाने पर सहमति बनी। इसके अतिरिक्त स्मार्ट सिटी के सभी प्रस्ताव अलग अलग बनाने और पहले कार्यकारिणी में रखने को कहा। ऐसे ही बजट संबंधी नालों की सफाई और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर नियमानुसार कार्रवाई की बात कही गई। – डॉ. उमेश गौतम, महापौर

vandna

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

4 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

18 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

18 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

18 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

20 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

20 hours ago