लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधान भवन के गेट नंबर 7 पर तैनात दारोगा निर्मल चौबे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली मारने से पहले उन्होंने सुसाइड नोट लिखा था। बंथरा थाने में तैनात निर्मल चौबे की गुरुवार को सचिवालय के पास ड्यूटी लगी थी। गुरुवार दोपहर में उनको गोली लगने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। उन्हें तत्‍काल प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

निर्मल चौबे मूलरूप से वाराणसी के रहने वाले थे। वह यहां चिनहट में रहते थे। अपनी बीमारी के चलते कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थे।  बंथरा थाना के इंस्पेक्टर ने बताया कि निर्मल 1987 बैच के प्रमोटेड दारोगा थे। वह अक्सर सचिवालय में ही तैनात रहते थे।

निर्मल चौबे ने सचिवालय के गेट नंबर सात के सामने पार्किंग में अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारी। गोली चलने की सूचना पर जेसीपी कानून व्यवस्था नवीन अरोरा सिविल अस्पताल पहुंचे। खुद को गोली मारने से पहले निर्मल चौबे ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक पत्र लिखा। सुसाइड नोट में उन्‍होंने खुद की बीमारी से परेशान होकर आत्‍महत्‍या करने की बात लिखी है। मुख्यमंत्री के नाम लिखे नोट में उन्होंने लिखा है, “मैं अपनी बीमारी से परेशान हो गया हूँ, अब जीने की इच्‍छा नहीं है। आप से बस इतनी गुजारिश है कि मेरे बच्चों का ख्याल रखिएगा।”

error: Content is protected !!