बरेली। कोरोना ने हिंदी साहित्य को एक और बड़ा आघात दिया है।गीतकारकुंवर बेचैन अब हमारे बीच नहीं रहे। वह लंबे समय से संक्रमण से लड़ रहे थे। गुरुवार को उनके निधन की खबर आते ही बरेली के साहित्य एवं सांस्कृति प्रेमी शोक में डूब गए। उन्हें हृदय की गहराई से याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
“वर्ष 1999 में कवि-गीतकार कुंवर बेचैन भारतीय पत्रकारिता संस्थान के 16वें वार्षिकोत्सव में बरेली कालेज सभागार में पधारे थे। इस कार्यक्रम में यशस्वी कवि उर्मिलेश शंखधार विशिष्ट अतिथि थे। आज कुंवर बैचैन हमारे बीच में नहीं हैं। हम उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
सुरेंद्र बीनू सिन्हा, अध्यक्ष, मानव सेवा क्लब
“ख्यातिलब्ध गीतकार एवं हिंदी गजल के प्रणेता कुंवर बेचैन कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। उनका महाशून्य में विलीन हो जाना हिंदी साहित्य के एक युग का अवसान है। वह हिंदी साहित्य के एक जाज्वल्यमान नक्षत्र हैं और उनका यश कभी मद्धिम नहीं होगा। उनके असमय देहावसान से मन बहुत व्यथित है।
सुरेश बाबू मिश्रा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय साहित्य परिषद (बृज प्रांत)
“कुंवर बेचैन का जाना एक युग का अवसान है। वे अपने गीतों और गजलों के माध्यम से हमारे बीच सदैव बने रहेंगे। हिंदी काव्य मंच पर उनकी ओजस्वी एवं गरिमापूर्ण उपस्थित की अब स्मृतियां ही शेष हैं।
विशाल गुप्ता अजमेरा, प्रधान संपादक, बरेली लाइव समूह
“कुंवर बेचैन को सुनना काव्य की अजस्र रसधार में डूबना-उतरना जैसा होता था। हिंदी गजल में दुष्यंत कुमार के साथ ही उनका भी बड़ा योगदान है।
निर्भय सक्सेना, प्रदेश उपाध्यक्ष, उपजा
कवि ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि कुंवर बेचैन मृदुभाषी, सहृदय और सब के प्रति मन में प्यार रखने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने पहली बार भेंट में ही अपने व्यक्तित्व की अमिट छाप छोड़ी। श्रद्धांजलि के संक्षिप्त कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ बांस बरेली के संरक्षक सुभाष अग्रवाल, अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के प्रांतीय सचिव डॉ रंजन विशद, आनंद गौतम, भारतीय हिंदी सेवी के अध्यक्ष एसके कपूर, डॉ निशा शर्मा, राम प्रकाश गोयल एवं विवेक गोयल स्मृति समिति की संस्थापिक डॉ ममता गोयल एवं अध्यक्ष डॉ मोनिका अग्रवाल, नवयुग चेतना समिति की संस्थापिक डॉ साधना मिश्रा, एडवोकेट उपमेंद्र सक्सेना एवं शशांक चांडक उपस्थित थे।
बरेली@BareillyLive. इन्कम टैक्स बार एसोसिएशन की मासिक बैठक आज भवन में आयोजित की गयी जिसमें…
Bareillylive : बरेली के जाने माने प्रोफेसर अंशुल कुमार ने आज ग़ाज़ियाबाद के अजय कुमार…
Bareillylive : समाजवादी पार्टी के कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत ने कालीबाड़ी में पूर्व वित्त…
Bareillylive : आज हर क्षेत्र में टेक्नोलाजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्वास्थ्य क्षेत्र…
Bareillylive : एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार (24 नवंबर 2024) को भरतनाट्यम के गुरुओं और विद्यार्थियों…
Bareillylive: जात-पात में बंटे हिंदू समाज को जागृत करते हुए एक रहने की इच्छा को…