BareillyLive., जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। सर्वप्रथम संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल द्वारा सभी आगुन्तकों का स्वागत किया गया। संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के संबंध में समिति को अवगत कराया कि सभी विभागों द्वारा समयान्तर्गत आवेदन पत्रों का निस्तारण किया जा रहा है किन्तु इस माह समय सीमा में लम्बित आवेदनों की संख्या में थोड़ी बढ़ोत्तरी देखी गयी जो कुल का 1.86 प्रतिशत है। निवेश मित्र पोर्टल एवं विभागीय पोर्टल में आ रही रियल टाईम डाटा की भिन्नता में सुधार हेतु सीईओ, इन्वेस्ट यूपी को पत्र प्रेषित किया गया है एवं उप/संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा संबंधित अधिकारी से व्यक्तिगत वार्ता भी की गयी उनके द्वारा शीघ्र समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी विभागों द्वारा समय सीमा अन्तर्गत कार्य किये जाने के प्रति संतोष व्यक्त किया।

सहायक अभियन्ता, नगर निगम श्री मुकेश शाक्य द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा के सभी स्वीकृत कार्य पूर्ण हो गये हैं रोड नंबर 12 का जीएसबी का कार्य पूर्ण करा दिया गया है एवं रोड नंबर 12 एवं 13 पर हॉट मिक्स का कार्य अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में पूर्ण करा दिया जायेगा। सी0बी0 गंज में मुख्य नाले के निर्माण कार्य का जिलाधिकारी द्वारा अभी 2 सितंबर को सहायक अभियन्ता नगर निगम, सहायक अभियन्ता, पीडब्लूडी, उद्यमीगण, उपायुक्त उद्योग के साथ भ्रमण किया गया था। भ्रमण के दौरान निर्देश दिये गये थे कि सहायक अभियन्ता, नगर निगम एवं पीडब्लूडी समन्वय स्थापित कर मलबे तथा मिट्टी से उक्त उपयुक्त/उपलब्ध स्थल का भरान उन संसाधनों से कराना सुनिश्चित करें, जिनसे विभाग द्वारा पूर्व में मलबे के निस्तारण हेतु नियोजन किया गया था। अधिशासी अभियंता, पीडब्लूडी ने अवगत कराया कि मिट्टी का कार्य उच्चाधिकारियों से अनुमोदन प्राप्त होने के पश्चात् शीघ्र करा दिया जायेगा। नगर पंचायत रिछा जहानाबाद रोड के दोनों साइडों पर इण्टर लॉकिंग कराने हेतु अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, रिछा ने अवगत कराया कि 4.85 लाख रुपए का टेंडर स्वीकृत हो चुका है। कार्य का वर्क आर्डर जारी किया जा चुका है एवं ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अच्छी क्वालिटी का कार्य कराया जाये। परसाखेड़ा से सी0बी0 गंज आने वाली विद्युत की ओवर हैडलाईनों की जगह अंडर ग्राउण्ड लाईनें कराने संबंधी प्रकरण में विद्युत विभाग से प्राप्त आंकलन संयुक्त आयुक्त उद्योग के माध्यम से शासन को प्रेषित किया गया है।

उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के रोड नंबर 5 स्थित प्लाट एल-14 के सामने अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण कर खोखे का निर्माण कर असमाजिक तत्वों का    जमावाड़ा लगाये जाने संबंधी प्रकरण में जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 2 सितंबर को औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा एवं औ0आ0 सी0बी0 गंज का भौतिक निरीक्षण किया गया। सहायक अभियन्ता, नगर निगम को खोखा हटवाने हेतु निर्देशित करते हुए अतिक्रमी को कठोर चेतावनी तथा तत्काल खोखा हटाने हेतु आदेशित किया गया था। सहायक अभियन्ता, नगर निगम ने अवगत कराया कि औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा रोड नंबर 5 पर भूखण्ड संख्या एल-14 के सामने खोखा के अतिक्रमण को हटा दिया गया है। उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्र सी0बी0 गंज के गेट के सामने बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा डिवाइडर बना दिया गया है जिससे ट्रकों/ट्रेलर को अन्दर घुसने तथा बाहर निकलने में काफी समस्या आती है एवं डिवाइडर को गेट के सामने मात्र 10 मीटर हटाने का अनुरोध किया गया। निर्देश हुए कि सचिव, बरेली विकास प्राधिकरण डिवाइडर को औद्योगिक क्षेत्र सी0बी0 गंज के गेट के सामने लगभग 10 मीटर खंभे तक हटवाना सुनिश्चित करें ताकि समस्या का व्यावहारिक समाधान हो सके। आर0के0 चौधरी, सहायक अभियन्ता, बीडीए ने अवगत कराया कि उर्स के बाद डिवाइडर कटवा दिया जाएगा। संयुक्त आयुक्त उद्योग ने समिति को अवगत कराया कि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमियों को प्रोत्साहन हेतु प्रादेशिक पुरस्कार 2021-22 के अन्तर्गत जनपद बरेली से मै0 ओरियन्टल फर्नीचर हाउस, बरेली को लकड़ी फर्नीचर हेतु द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी तथा सभी उद्यमियों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया एवं जिलाधिकारी द्वारा इकाई स्वामी नीरव अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल, जिला कृषि अधिकारीउ धीरेन्द्र सिंह चौरसिया, सहायक अभियन्ता, बीडीए आर0के0 चौधरी, सहायक अभियन्ता, नगर निगम मुकेश शाक्य सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं उद्यमी संघों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

error: Content is protected !!