Categories: Bareilly News

महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक में जिला अधिकारी ने दिए निर्देश

BareillyLive: जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि बच्चों एवं महिलाओं हेतु संचालित कल्याणकारी योजनाएं शासन की प्राथमिकताओं में से हैं जिनका अनुश्रवण मा0 उच्च न्यायालय, शासन द्वारा किया जाता है उनमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें उनका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाये। किसी स्तर पर लापरवाही प्रदर्शित होती है तो इसका संज्ञान लिया जायेगा। सर्वप्रथम बैठक में पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के अन्तर्गत कुल लाभार्थियों के सापेक्ष 81 प्रतिशत लाभार्थियों का आधार सीडिंग का कार्य कराया जा चुका है। शेष लाभार्थियों की आधार सीडिंग की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत जनपद में जन्म ले रही बालिकाओं की सूची एकत्र करते हुए उनको योजना की प्रथम श्रेणी से लाभान्वित किया जायें। इसके साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली को उनसे संबंधित श्रेणियों में अधिक से अधिक आवेदन कराये जाने हेतु कहा गया। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य) के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अन्तर्गत पुलिस स्तर एवं मेडिकल स्तर पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गयी। लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

मिशन वात्सल्य योजना के अन्तर्गत नवीन गाइडलाइन के अनुसार जिला बाल कल्याण संरक्षण समिति एवं ब्लॉक बाल कल्याण संरक्षण समिति, वार्ड बाल कल्याण संरक्षण समितियों के गठन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनपद में नवीन राजकीय सम्प्रेक्षण गृह, बाल गृह बालक/बालिका, राजकीय शिशु गृह के निर्माण हेतु अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया  कि उक्त संस्थाओं के निर्माण हेतु मानचित्र एवं आगणन तैयार करते हुए राजकीय महिला शरणालय बरेली के जर्जर भवन का ध्वस्तीकरण कराना सुनिश्चित करें। किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम-2015 के अन्तर्गत जनपद में पंजीकृत संस्था आर्य समाज अनाथालय बालक/बालिका, वार्न बेबी फोल्ड के नवीनीकरण कराने हेतु संस्थाओं में तैनात कार्मिकों का पुलिस सत्यापन तत्काल कराते हुए नवीनीकरण की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करे। किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति बरेली के लंबित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारित कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये। वन स्टाप सेंटर बरेली में कैन्टीन के संचालन पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये गये कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की कार्ययोजना के अनुसार जनपद में कन्या जन्मोत्सव, नुक्कड़ नाटक, प्रचार-प्रसार, कक्ष-10 एवं कक्षा-12 में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत करने का कार्यक्रम आयोजित किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जगप्रवेश, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, सहायक अभियोजन अधिकारी जितेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आर0पी0 मिश्रा, क्षेत्राधिकारी अपराध आर0के0 मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, एम0आई0एस0 मैनेजर शिखा श्रीवास्तव, बाल कल्याण समिति दिनेश चन्द्र अध्यक्ष, डॉ0 डी0एन0 शर्मा सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, विनय कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, श सुदेश कुमारी डी0एल0ओ0, श्रव्या नोडल अधिकारी, आर0के0 चतुर्तवेदी श्रम प्रवर्तन अधिकारी, विमल कुमार मिश्रा नगर निगम, रिजवान अहमद अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रभारी, एस0जे0पी0यू0, सहायक अधीक्षिका राजकीय महिला शरणालय, सहायक अधीक्षक, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह बरेली, कोआर्डिनेटर, चाइल्ड लाइन, प्रबन्धक, आर्य समाज अनाथालय, अधीक्षिका, वार्न बेबी फोल्ड, समस्त स्टाफ, जिला बाल संरक्षण इकाई, बरेली आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: कौशिक टंडन

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गौ सेवा – गौ माता की महत्ता पर किया जागरूकता कार्यक्रम

Bareillylive : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महानगर बरेली के तत्वावधान में गोपाष्टमी के पावन पर्व पर…

16 hours ago

गोपाष्टमी के पावन पर्व पर श्री हरि मंदिर प्रांगण में गौ माता का पूजन, गौशाला में सेवा

Bareillylive : पावन कार्तिक मास में आज प्रात : बेला में श्री हरि मंदिर प्रांगण…

16 hours ago

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा से पूर्ण किया सदस्यता अभियान : जिला चुनाव अधिकारी

Bareillylive : संगठन पर्व के अंतर्गत आज सक्रिय सदस्य्ता एवं संगठनात्मक बैठक सिद्धि विनायक कॉलेज…

17 hours ago

केसीएमटी में सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए हुआ विशेष कार्यक्रम

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक…

18 hours ago

श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में चल रही कूच बेहार ट्राफी में म.प्र. ने दर्ज की जीत

Bareillylive : मध्य प्रदेश की टीम ने उ.प्र. को 297 रन से हरा कर श्रीराम…

18 hours ago

बस जरूरत रही है रिश्तों की पर जुरूरी कभी रही नहीं मैं, काव्य गोष्ठी में बही रस धारा

Bareillylive : लेखिका संघ के तत्वाधान में शनिवार को राजेंद्र नगर में काव्य गोष्ठी का…

19 hours ago