BareillyLive : थिएटर अड्डा में रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी के 15 दिवसीय थिएटर फेस्ट के 14 वे दिन ‘नक्श थिएटर’ फरुखाबाद के कलाकारों ने नाटक बेबी का मंचन किया। विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित एवम अमित सक्सेना द्वारा निर्देशित नाटक में महिला शोषण का सजीव चित्रण किया गया। नाटक की पात्र बेबी मुंबई की रहने वाली है मोहल्ले का गुंडा उसका शोषण करता है। बेचारी बेबी कुछ नही कर पाती।
बेबी का भाई विरोध करने का प्रयास करता है तो वह गुंडा अपने रसूख के बल पर उसे पागलखाने भिजवा देता है। नाटक ये साबित करने में सफल रहा कि हम चाहे कितनी तरक्की कर ले हो लेकिन स्त्री का शोषण बदस्तूर जारी है। नाटक का कथानक दर्शको तक अपनी बात पहुचाने में सफल रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुनील अरोड़ा, डॉ. विनोद पागरानी, संजय पागरानी, विवेक भारती ने किया।
कार्यक्रम में शैलेन्द्र कुमार, शालिनी गुप्ता, सविता यादव, अजय सुमन, मोहित सक्सेना, मानस सक्सेना, सचिन श्याम भारतीय का विशेष सहयोग रहा।