BareillyLive : हिन्दुओं के पवित्र ग्रंथ श्रीरामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा की गयी अभद्र टिप्पणी के बाद उनके सहयोगी भी सक्रिय हो गए हैं और अपने नेता के बचकाने बयानों का समर्थन कर रहे हैं अभी 2 दिन पूर्व अखिल भारतीय ओबीसी महासभा से जुड़े यशपाल सिंह लोधी, देवेंद्र प्रताप यादव, महेंद्र प्रताप यादव, सत्येन्द्र कुशवाह, नरेश सिंह, एसएस यादव, सुजीत यादव, संतोष वर्मा, सलीम द्वारा श्रीरामचरितमानस की प्रतियां फाड़ने, जलाने पर पीजीआई थाने में आज इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है फिलहाल ये एफआईआर माहौल बिगाड़ने, धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में दर्ज हुई है। इधर बरेली में भी हिन्दू संगठन आक्रोशित हैं जिसमें विरोध में आजाद हिंदू सेना द्वारा शाम 4:00 बजे एसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्या का पुतला दहन पटेल चौक, चौराहे पर किया गया जिसमें सभी आजाद हिंदू सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं कई और हिंदू लोगों ने इस घटना पर अपना रोष जताया और सरकार से आह्वान किया कि ऐसे धर्म विरोधी बोलने वालों को मुंहतोड़ जवाब दे। अमित राठौर ने कहा कि किसी भी कीमत पर हमारे धार्मिक ग्रंथों का ये अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हिंदू जितना सहनशील है उतना ही धार्मिक भी है हमे हमारे ग्रंथों ने ही ये सिखाया है कि किसी भी धर्म का अपमान मत करो पर अपने धर्म पर बात आ जाए तो शस्त्र उठाओ हमारे भगवानों के हाथों में भी हथियार रहते हैं, इसलिए आज सिर्फ़ पुतला जलाया है ये चेतावनी है कि संभल जाएं अपने लोगों को समझाएं और बयान वापस लें, अन्यथा उग्र आन्दोलन होगा। इस दौरान सदस्यों की पुलिस से झड़प भी भी हुई, पटेल चौक चौकी इंचार्ज विनय कुमार ने पुतला छीनने का प्रयास भी किया, बदले में सदस्यों ने जम कर नारेबाजी की।
अमित भारद्वाज ने कहा कि अभी 2 फरवरी के उपरांत हम एक बड़ा प्रदर्शन करेंगे और वैमनस्य फैलाने वाले इस तरह के नेताओं के चुनाव लड़ने व सजा दिलाने हेतु महामहिम राष्ट्रपति जी को लिखित ज्ञापन देंगे। हम सनातनी शास्त्र भी पूजते हैं और शस्त्र भी, हम हाथ जोड़ना भी जानते हैं उठाना भी, बस बहुत सह लिया अब विरोध क़ायदे से होगा।
पुतला दहन कार्यक्रम में राष्ट्र जागरण युवा संगठन से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज, जीतू देवनानी, नीरज रस्तोगी, रोहित राकेश तथा आजाद हिंदू सेना के राष्ट्रीय प्रमुख अमित राठौर आजाद, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीपक पाठक, रवि शंकर खटीक, दीपक यादव दीपू, हरीश, मिथुन चौधरी, दीपक बाबा लेहरि, गुरमीत सिंह, प्रदीप रस्तोगी व अन्य सदस्य शामिल रहे।