Bareillylive : गणेश महोत्सव आयोजन कमेटी (रजि), राजेन्द्र नगर, बरेली के द्वारा कल अन्तिम दिन दिनांक 14 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे भाजपा नेता अनिल कुमार एडवोकेट ने विर्सजन यात्रा का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया, इस दौरान उन्होंने ने कहा कि इस बार राजेन्द्र नगर स्थित यह कार्यक्रम पहले से भी ज्यादा मनमोहन तरीके से किया गया है, इसको सफल बनाने में आयोजक गण बधाई के पात्र है। इस दौरान गणपति जी की मूर्ति के साथ स्कूली छात्र द्वारा बैण्डबाजा, झॉकी व महिला ग्रुप द्वारा भजन करते हुये व गुलाल से सराबोर होते हुये भगवान गणपति जी की प्रतिमा का रामगंगा में विसर्जन किया गया। इस अवसर पर युवाओं (गोविन्दा) द्वारा दही-हाडी को तोडकर कार्यक्रम का भव्यता प्रदान की गयी। राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने भी विसर्जन में सहयोग करते हुए भगवान गणेश के स्वागत में पुष्प वर्षा गुलाल वर्ष के साथ भक्तगणों को भगवान गणेश का प्रसाद वितरण किया प्रसाद की व्यवस्था राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरी बाबू खंडेलवाल चीनी वालों ने की, रंग गुलाल के साथ डीजे की धुन पर गणेश भक्तों ने गणेश जी के उल्लास में झूम झूम कर नृत्य कर विदा किया भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं आरती भजन करके भक्तिगणों ने भव्य स्वागत किया, साथ ही तरह-तरह के भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरण किया।
विर्सजन यात्रा में संयोजक अभय भटनागर, डा० अनिल सक्सेना, अनमोल सक्सेना, रोहित कुमार, तरून सक्सेना, पियूष व आयूष रस्तोगी, आकाश, डा० शुभम अग्रवाल, दिनेश सक्सेना, लक्ष्य भटनागर, गर्दीत भटनागर, श्रीमन भटनागर, मीना भटनागर व आरती भटनागर, श्रीमति शान्ता भटनागर, नवनीत सिंह भटनागर तथा राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दु सक्सेना, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, रामकिशोर, प्रिंस सक्सेना, पूनम गुप्ता, संरक्षक जे.आर गुप्ता, संरक्षक वीरेंद्र प्रसाद खंडेलवाल आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।