Bareillylive : मिशन कंपाउंड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की जिला और महानगर की महत्वपूर्ण मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने एवं संचालन महानगर महासचिव पं दीपक शर्मा ने किया। मासिक बैठक का प्रमुख एजेंडा मतदाता पुनरीक्षण और मतदान स्थल संशोधन तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का पुलिस और प्रशासन द्वारा उत्पीड़न रहा। वहीं बैठक में नवनियुक्त प्रदेश सचिव मलखान सिंह यादव का मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
बैठक में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी के किसी कार्यकर्ता पदाधिकारी पर शासन प्रशासन और पुलिस का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बरेली में अगर ऐसा होता है तो समाजवादी पार्टी बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी। वहीं मतदाता पुनरीक्षण के लिए सभी विधानसभा अध्यक्षों को वोट बढ़ाने और अनाधिकृत वोट कटवाने के लिए निर्देश दिए। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा जबसे भाजपा की सरकार आई है अल्पसंख्यक समाज को शासन प्रशासन और पुलिस द्वारा चिन्हित कर निर्दोष लोगो को सोंची समझी रणनीति के तहत झूठे मुकदमे में फंसाकर और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है, इसके लिए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस संबंध में जिले के बड़े अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखेगी।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव विधायक अताउर रहमान ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से 2027 की तैयारी में लगने की अपील की। राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरना पड़ेगा और जिला मुख्यालय को भी घेरना पड़ेगा।
आंवला सांसद नीरज मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल है और उत्तर प्रदेश में 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। मासिक बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, आर.के शर्मा, सुल्तान बेग ने जनता से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर आंदोलन करने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव शुभलेश यादव, कदीर अहमद, प्रोफेसर जाहिद खान, पं.दीपक शर्मा, मलखान सिंह यादव, शिव प्रताप सिंह यादव, राजेश अग्रवाल, दिनेश यादव, राजेश मौर्या, गोविन्द सैनी, सुरेन्द्र सोनकर, बिजेंद्र सिंह, अरविंद यादव, संजीव यादव दन्नू , गौरव सक्सेना, सूरज यादव, बृजेश श्रीवास्तव सविता, सुरेंद्र सोनकर, दिनेश यादव, रामप्रकाश यादव, हरिशंकर यादव, असलम खान, परवेज़ यार खान, शरदवीर यादव, आरिफ कुरैशी, अतुल पाराशरी, प्रमोद यादव, हरिशंकर यादव, पार्षद अब्दुल कयूम मुन्ना, इकबाल बिल्डर, सलीम पटवारी, खालिद खान, शांति सिंह, महेंद्र राजपूत, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा, सुरेश गंगवार, टीकाराम कश्यप, अनिल गंगवार, बलराम यादव, रमेश यादव, भुवनेश यादव, मोहित भारद्वाज, अविनाश मिश्रा, दीपक यादव, विक्रांत सिंह पाल, छेदालाल दिवाकर, मेराज अंसारी, जसवीर सिंह यादव, नामिसरण यादव, सत्येंद्र श्रीवास्तव सविता, संजीव कश्यप, नवीन कश्यप, सतीश यादव, सुरेंद्र यादव, नीलम वर्मा, बी.डी वर्मा, प्रवीण गंगवार, अनुज गंगवार, दीपक वाल्मीकि, नाज़िम कुरैशी, अमित गिहार, असलम खान व मोहसिन खान आदि प्रमुख पदाधिकारी गण मौजूद रहे।