Bareilly News

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक मे छाया रहा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का मुद्दा

Bareillylive : मिशन कंपाउंड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की जिला और महानगर की महत्वपूर्ण मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने एवं संचालन महानगर महासचिव पं दीपक शर्मा ने किया। मासिक बैठक का प्रमुख एजेंडा मतदाता पुनरीक्षण और मतदान स्थल संशोधन तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का पुलिस और प्रशासन द्वारा उत्पीड़न रहा। वहीं बैठक में नवनियुक्त प्रदेश सचिव मलखान सिंह यादव का मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

बैठक में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी के किसी कार्यकर्ता पदाधिकारी पर शासन प्रशासन और पुलिस का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बरेली में अगर ऐसा होता है तो समाजवादी पार्टी बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी। वहीं मतदाता पुनरीक्षण के लिए सभी विधानसभा अध्यक्षों को वोट बढ़ाने और अनाधिकृत वोट कटवाने के लिए निर्देश दिए। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा जबसे भाजपा की सरकार आई है अल्पसंख्यक समाज को शासन प्रशासन और पुलिस द्वारा चिन्हित कर निर्दोष लोगो को सोंची समझी रणनीति के तहत झूठे मुकदमे में फंसाकर और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है, इसके लिए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस संबंध में जिले के बड़े अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखेगी।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव विधायक अताउर रहमान ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से 2027 की तैयारी में लगने की अपील की। राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरना पड़ेगा और जिला मुख्यालय को भी घेरना पड़ेगा।

आंवला सांसद नीरज मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल है और उत्तर प्रदेश में 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। मासिक बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, आर.के शर्मा, सुल्तान बेग ने जनता से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर आंदोलन करने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव शुभलेश यादव, कदीर अहमद, प्रोफेसर जाहिद खान, पं.दीपक शर्मा, मलखान सिंह यादव, शिव प्रताप सिंह यादव, राजेश अग्रवाल, दिनेश यादव, राजेश मौर्या, गोविन्द सैनी, सुरेन्द्र सोनकर, बिजेंद्र सिंह, अरविंद यादव, संजीव यादव दन्नू , गौरव सक्सेना, सूरज यादव, बृजेश श्रीवास्तव सविता, सुरेंद्र सोनकर, दिनेश यादव, रामप्रकाश यादव, हरिशंकर यादव, असलम खान, परवेज़ यार खान, शरदवीर यादव, आरिफ कुरैशी, अतुल पाराशरी, प्रमोद यादव, हरिशंकर यादव, पार्षद अब्दुल कयूम मुन्ना, इकबाल बिल्डर, सलीम पटवारी, खालिद खान, शांति सिंह, महेंद्र राजपूत, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा, सुरेश गंगवार, टीकाराम कश्यप, अनिल गंगवार, बलराम यादव, रमेश यादव, भुवनेश यादव, मोहित भारद्वाज, अविनाश मिश्रा, दीपक यादव, विक्रांत सिंह पाल, छेदालाल दिवाकर, मेराज अंसारी, जसवीर सिंह यादव, नामिसरण यादव, सत्येंद्र श्रीवास्तव सविता, संजीव कश्यप, नवीन कश्यप, सतीश यादव, सुरेंद्र यादव, नीलम वर्मा, बी.डी वर्मा, प्रवीण गंगवार, अनुज गंगवार, दीपक वाल्मीकि, नाज़िम कुरैशी, अमित गिहार, असलम खान व मोहसिन खान आदि प्रमुख पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago