बरेली : बीसलपुर रोड पर ग्रीन पार्क के सामने से कांवड़ियों का जत्था सैटेलाइट की ओर जा रहा था। वहीं, कांवड़ियों की ठेली से प्राइवेट बस टकरा गई। इससे कांवड़ियो का पारा चढ़ गया। उन्होंने बस पर पथराव कर दिया। लाठी और डंडे मारकर बस में तोड़फोड़ की।
बस में बैठे यात्री जान बचाने के लिए सीट के नीचे घुस गए। कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियो को शांत कराकर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।
बीसलपुर रोड से होते कांवड़ियों का जत्था सैटेलाइट की ओर जा रहा था। वहीं, बिथरी निवासी चालक इस्लामुद़दीन बीसलपुर चौराहे से बस में सावारियां भरकर सैटेलाइट की ओर जा रहा था। कावड़ियों का आरोप है कि हॉर्न बजाने पर बस को साइड दे दी गई। बस ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को पार कर लिया। इसके बाद चालक ने जानबूझकर कांवड़ियों और उनकी ठेली में टक्कर मार दी। इससे कई कांवड़ियों को चुटहिल हो गए। आक्रोशित कांवड़ियों ने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। डंडो और पत्थर बरसाकर बस में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान करीब एक घंटे तक बीसलपुर रोड पर हंगामा और बवाल चलता रहा।
कांवड़ियों के हंगामा करने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद एसपी सिटी के साथ दो सीओ और चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गए। कांवड़ियों को काफी समझाया गया। बताया जा रहा है कि बस में ज्यादा सवारी नहीं थी। बस के सभी यात्री सुरक्षित हैं।