बरेली लाइव। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अखिल भारतीय काव्यधारा रामपुर (उ प्र) की बरेली इकाई के तत्वावधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन आज आजाद पैलेस बदायूॅ रोड पर किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त उत्तराखण्ड के भी विभिन्न जनपदों के रचनाकार सम्मलित हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कमल आनंद की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि लहर ( निजी सचिव – भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ) रहीं। विशिष्ट अतिथि रामप्रकाश ओज, राम रतन यादव एवं रामकृष्ण शर्मा रहे। संचालन रणधीर प्रसाद गौड़ धीर ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर हुआ। मां शारदे की वंदना रागिनी गर्ग ने प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राम कृष्ण शर्मा, एस. के. कपूर ‘श्री हंस’, ठा. राम प्रकाश सिंह ‘ओज’ को “काव्यधारा महारथी- सम्मान “, दिया गया। इनके अलावा राम कुमार भारद्वाज ‘अफरोज’, आनंद पाठक , रीतेश कुमार साहनी, डॉ शिव शंकर यजुर्वेदी, हिमांशु श्रोत्रिय ‘निष्पक्ष’, उमेश त्रिगुणायत ‘अद्भुत’ (पीलीभीत), प्रेम शंकर शास्त्री (लखनऊ), दिनेश समाधिया (बीसलपुर), ईश्वर दयाल गोस्वामी सागर ( म .प्र. ), डॉ शालिनी शर्मा ” मुक्ता”, श्रीमती सरिता वाजपेयी (शाहजहाँपुर), श्रीमती रागिनी गर्ग (रामपुर), श्रीमती रजनी सिंह, डॉ गीता चौहान, श्रीमती रश्मि लहर (लखनऊ ), राम रतन यादव “रतन” (खटीमा), ओंकार सिंह विवेक (रामपुर), श्रीमती राजबाला धैर्य, सुभाष रावत’ ‘राहत बरेलवी’, श्रीमती शिवरक्षा पाण्डेय को भी पुरुस्कार प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप काव्यकारों को उत्तरीय प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए। सभी को सम्मान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कमल आनंद, राष्ट्रीय महासचिव राम किशोर वर्मा, बरेली मंडल अध्यक्ष डॉ महेश मधुकर, उपाध्यक्षा राजबाला धैर्य, शालिनी शर्मा, मुक्ता एवं सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने प्रदान किया।
कार्यक्रम में कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से देर शाम तक शमाँ बांधे रखा और श्रोताओं का मन- मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में सर्वश्री बरेली मंडल अध्यक्ष डॉ महेश मधुकर, सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, राजबाला धैर्य, रामकिशोर वर्मा, सत्य पाल सजग, पृथ्वीराज सिंह आनन्दित, स्नेहा सिंह आदि उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…