BareillyLive: पर्वतीय समाज द्वारा 30 सितंबर यानी आज से मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी की लीला का 56 वां मंचन उज्ज्वल कालोनी बी.आई. बाजार, के पास कैन्ट क्षेत्र में होने जा रहा है जिसमें 06 अक्टूबर को भब्य दशहरा मेले का आयोजन होगा। श्री रामलीलास्थानीय कलाकारों द्वारा किया जाता है जो विगत एक माह से पहले से पूर्वाभ्यास कर तैयार किये जाते हैं।
ये रामलीला ख़ासकर दोहा चौपाई, राग रागिनी, खाम्माच व राधे श्याम तर्ज पर कराई जाती है मंचन के लिए कलाकार तैयार हो चुके है जिनमें राम का अभिनय हर्षित मेहता, लक्ष्मण का किरदार मोहित गुरुरानी, भरत का भास्कर, शत्रुधन का देव जोशी, सीता धर्मेश राजपूत, दशरथ श्री उमेश विनवाल, रावण का चंद्र प्रकाश जोशी, हनुमान नीरज बिष्ट, मेघनाद श्री नरेन्द्र सिंह विष्ट, कैकई का किरदार प्रदीप जोशी, सूपनखा का मनोज रौंदाना आदि निभा रहे हैं। चंद्र प्रकाश जोशी के निर्देशन में इस लीला का मंचन किया जा रहा है।
पर्वतीय समाज समिति के अध्यक्ष गिरीश चंद्र पांडेय हार्मोनियम के माध्यम से संगीत देंगे और तबला वादक के रूप में मनोरतन जी उनका साथ देंगे। इनके अलावा आनंद सिंह मेहता, उमेश बिनवाल, बालम सिंह मेहरा, सुंदर सिंह मेहरा कार्यकारणी सदस्य के रूप में एवं डाक्टर गोपाल दत्त, राजरानी हास्पिटल तथा डाक्टर रवि खन्ना विशेष सहयोगी की भूमिका में रहेंगे। प्रेसवार्ता में गिरीश चन्द्र पाणडेय, मदन सिंह बिष्ट, कुंवर सिंह बिष्ट, इन्द्र सिंह बिष्ट, नरेन्द्र सिंह बिष्ट, चन्द्र प्रकाश जोशी, बालम सिंह मैहरा, जगदीश सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे। लीला प्रतिदिन सांयकाल 9 बजे से शुरू होगी।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…