बरेली लाइव। जिला कांग्रेस कमेटी की 4 सितंबर को दिल्ली में होने जा रही हल्ला बोल रैली की तैयारियों के संबंध में एक बैठक आज हाइडिल गेस्ट हाउस में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री दीपक कुमार उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जिला प्रभारी जितेंद्र कश्यप उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने की, संचालन जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने किया।

उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी तथा डीजल – पेट्रोल- घरेलू रसोई गैस के दामों में हो रही मूल्य वृद्धि से आमजनों को आ रही दिक्कत को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस के कई और वरिष्ठ नेता रैली में शामिल होंगे और बरेली के साथ और जिलों से भी बड़ी संख्या में कांग्रेस जन दिल्ली रैली में पहुंचेंगे। यह रैली आगे चलकर मील का पत्थर साबित होगी।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जिला प्रभारी जितेंद्र कश्यप ने कहा कि बहुत उम्मीदों के साथ लोगों ने राजा बाबू चुना लेकिन आज वही लोग हताश और निराश है उन्हें नहीं पता था जिसको हम गद्दी पर बिठाने जा रहे हैं वही लोग उनका दमन करेंगे।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी ने कहा की वर्तमान समय में परिस्थितियां लोगों के अनुकूल नहीं है भाजपा के लोग सिर्फ चुनी हुई सरकारों को गिराने में लगे हुए हैं उस पर वह करोड़ों रुपया खर्च कर रहे हैं अगर यही रुपया गरीबों के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च किया जाए तो लोगों का भला होगा।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा जब से केंद्र और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकारे बनी है तब से आज तक लोगों को सपने दिखाए जा रहे हैं करोना कॉल में लगे लॉक डाउन से लेकर आज तक तरह-तरह के बड़े-बड़े वादे किए गए लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं नजर आया। अब जनता के मुद्दों को लेकर 4 सितंबर को दिल्ली में हल्ला बोल रैली है जोकि ऐतिहासिक रैली होगी और उसमें पूरे देश से लोगों का जनसमूह पहुंचेगा और भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी।

उपस्थित कांग्रेस जनों में पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पाण्डेय, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष ईलयास अंसारी, जिला उपाध्यक्ष नाहीदा सुलताना, कांग्रेस नेत्री नीतू गौरव, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, जिला महासचिव जिया उर रहमान, प्रोफेसर अलाउद्दीन खान, सुरेश बाल्मीकि, मंगल बाबू, मुराद बेग, सय्यद गुलफाम मियां, दत्त राम गंगवार, ब्रह्मनन्द शर्मा, कलीम अख्तर, ईदुल हसन, पेशकार अली बहादुर, कमरुद्दीन सैफी, मिश्री लाल गंगवाल, अलाउद्दीन अंसारी, अनिल देव शर्मा, सूर्य गांधी, रामपाल माली, चन्द्र पाल कश्यप, सरफराज बेग, अनुज पाठक, मुद्रित सिंह, मिर्जा ईशाक बेग, नईम शेर खान, उस्मान खान आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!