Bareilly News

रामलीला का मंचन कर दिया बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश

BareillyLive : शहर मे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दीपावली का आयोजन किया जा रहा है, थ्री डॉट्स स्कूल के प्रांगण में दीपावली की पूर्व संध्या पर रामलीला का मंचन कर बुराई पर अच्छाई का सुंदर संदेश दिया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि बरेली सांसद संतोष कुमार गंगवार, डा अतुल शर्मा, भुजेंद्र गंगवार, उदय कुमार कटिहार, विशाल मेहरोत्रा रहे। दीपावली त्योहार के पांच दिनों की अलग अलग महत्व बताते हुए बच्चों को पर्यावरण को स्वच्छ रखकर दीपावली का त्योहार मनाने की शिक्षा दी गई। बच्चों को बताया गया कि धनतेरस पर हम नये बर्तन सोने या चाँदी की वस्तु खरीदते हैं। घर को स्वच्छ रखते हैं। नरक – चर्तुदशी के दिन घर आँगन की सफाई के साथ हमें अपनी बुराइयों, लालच, लोभ आदि को भी साफ करना जरूरी है। माता लक्ष्मी गणेश जी व सरस्वती जी के आशिर्वाद को प्राप्त करने के लिए समस्त बुराइयों का अंत होना बहुत जरूरी है। दीपावली पर बच्चों को पढ़ाई करने का दिन बताया गया , जिससे उन्हें सुबुद्धि प्राप्त हो। गोवर्धन पूजा का महत्व कहानी के माध्यम से बताया गया तथा भाईदूज के महत्व को बताया गया कि किस प्रकार भाई – बहन का यह पवित्र त्योहार मनाया जाता है ।

दीपावली के त्योहार को सार्थकता प्रदान करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें नन्हें – मुन्नों ने अत्यंत आनंद लिया। सर्वप्रथम गणेश, लक्ष्मी सरस्वती तथा सम्पूर्ण राम दरबार का पूजन व आरती की गई, स्कूल के संचालक सौरभ मेहरोत्रा, प्रिंसिपल निहारिका मेहरोत्रा तथा समस्त शिक्षिकाओं ने आरती की। स्कूल के बच्चों को ही भगवान रूपों में बिठाया गया व पूजन किया गया। लीला का मंचन करके बच्चों ने सतयुग का साक्षात्कार कराया। सेतुबंद से लेकर रावण वध तक बच्चे बंधे रहे इसके पश्चात भरत – मिलाप व हनुमान हृदय – दर्शन को सबने बहुत पसंद किया तथा श्री राम का उद्घोष करते रहे। भाषण तथा कविता – गायन करके बच्चों ने त्योहार को मनाने का तरीका तथा क्या – क्या सावधानियां बरतनी चाहिए यह बताया गया।

विधालय की प्रिन्सिपल निहारिका मेहरोत्रा ने आज बच्चों को सिखाया कि दीपावली का त्योहार जीवन में उमंग व उत्साह बढ़ाता है तथा प्रेम व सौहार्द को भी दर्शाता है। यह जीवन एक अमूल्य संपदा है , उसे व्यर्थ ही बेकार करना बेवकूफी है , इसी उक्ति को सार्थक करते हुए ” उचित जीवन कौशल के गुणों को बताया। उन्होंने समझाया प्रत्येक बच्चे , बड़ों सबको जीवन जीने की कला को सीखना चाहिए। नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर जीवन लक्ष्य निर्धारण, स्वच्छ व पौष्टिक खाना खायें, सभी से प्रेम करें, सम्मान करें , ध्यान व प्राणायाम के द्वारा अपने मन – मस्तिष्क को प्रबल बनायें, इन अमूल्य गुणों को सिखाया।

अंत में सचालक सौरभ मेहरोत्रा ने बच्चों को दीपावली की शुभकामनायें देते हुए, दीपावली पर बरतने वाली सावधानियों को बताया। सभी दिनों को उत्साह के साथ मनायें व अपना तथा अपने परिवार का ध्यान रखें और कहा -सफलता कदम चूमती रहे, खुशी आस – पास घूमती रहे यश इतना फैले कि कस्तूरी शरमा जाये, आप पर ईश्वर की कृपा बरसती रहे।

—- हर्ष साहनी की रिपोर्ट

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago