Bareilly News

बरेली में गरजे करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बोले- किसी से भेद नहीं लेकिन राष्ट्र विरोधियों को नहीं बख्शेंगे

किया पत्रकारों का सम्मान, सौंपे प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह

मोहित ’मासूम’, BareillyLive. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल ’अम्मू’ रविवार को बरेली में गरजे। बोले-करणी सेना किसी भी जाति-सम्प्रदाय में भेद नहीं करती लेकिन राष्ट्र विरोधियों को बख्शती भी नहीं है। करणी सेना संविधान के दायरे में रहकर भारत और भारतीयता के विरोधियों को सबक जरूर सिखाती है। अम्मू जी यहां करणी सेना के चौथे स्थापना दिवस पर आईएमए के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बरेली के पत्रकारों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके सहयोग के लिए आभार भी जताया।

इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्मू जी सहित सभी करनी सेना के पदाधिकारियों, मेयर उमेश गौतम एवं उपजा प्रेस क्लब बरेली के अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना, आईएमए के अध्यक्ष विनोद पगरानी, पूर्व पार्षद व बरेली नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर महेश पण्डित का बरेली करणी सेना के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह उनके उनकी टीम के सदस्यों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने कहा कि करनी सेना का मुख्य कार्य मानव की सेवा करना है। करण्ी सेना ने सदैव ही पीड़ित व्यक्ति तक त्वरित मदद पहुंचाने का प्रयास किया है, भले ही वह व्यक्ति किसी भी धर्म या सम्प्रदाय से जुड़े रहे हो। करनी सेना ने हमेशा से ही धर्म या जाति से ऊपर उठकर कार्य किया है। कहा कि हम हमेशा ही पंथ निरपेक्षता में विश्वास रखते हैं, लेकिन कोई व्यक्ति राष्ट्र विरोधी बात करता है, हम किसी भी कीमत पर राष्ट्रद्रोहियों को नहीं छोड़ेंगे। ऐलान किया कि करनी सेना के कार्यकर्ता हमेशा ही ऐसे लोगों का सिर कुचलने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बरेली के मेयर उमेश गौतम ने कि हमनें अपने इस कार्यकाल में बुनियादी सुविधाएं जैसे सड़क, पानी, शौचालय आदि का निर्माण बरेली की जनता के लिए कर दिया है, सड़कों को लेकर जो परियोजनाएं अधूरी हैं वह भी शीघ्र ही पूरी हो जाएंगी। अब मुझे पुनः मेयर निर्वाचित होने पर बरेली में इंडस्ट्री का विकास एवं बेरोजगारी जैसी समस्याओं को लेकर कार्य करना‌ है। बताया कि उनके मिशन अस्पताल ने एक पहल की है, जहां मात्र पार्षदों के माध्यम से एक कार्ड बनवाने पर सभी जरूरतमंदों को निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।

आईएमए के अध्यक्ष डॉ. विनोद पगरानी ने करणी सेना के कार्यों की सराहना की और राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू जी का बरेली आने के लिए आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना ने करणी के राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं सनातन की रक्षा के प्रति उसके संकल्प को सराहा। उन्होंने करणी सेना जिलाध्यक्ष राहुल सिंह की सीमित संसाधनों में जीवटता के साथ किये जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की।

इसके अतिरिक्त करणी सेना की महिला विंग की अध्यक्ष विजाता आर्य, करणी सेना के यूपी के अध्यक्ष ठाकुर योगेश प्रताप सिंह ने भी विचार व्यक्त किये।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर बरेली के मेयर उमेश गौतम, उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना, आईएमए अध्यक्ष डॉ. विनोद पगरानी, करनी सेना के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह, विशाल महरोत्रा, बरेली लाइव के सम्पादक विशाल गुप्ता सहित बरेली के सम्मानित पत्रकार बंधु और करणी सेना के राष्ट्रीय एवं बरेली जिले के पदाधिकारियों के साथ अन्य अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इनका हुआ सम्मान

कार्यक्रम में स्वाति मौर्य, आशु नेत्र, शकील अंजुम, मोबिन खान, विशाल गुप्ता, अशोक शर्मा, गुलाम साबिर आजाद, राम लखन सिंह, आरके शर्मा, मो. शमी, अभिनय रस्तोगी, सचिन श्याम भारतीय, मोहित मासूम, कौशिक टंडन, अनूप रायजादा, अजीत प्रताप सिंह, अमिताभ, प्रदीप सक्सेना,अजय रस्तोगी, शैलेन्द्र चौधरी, मोहित, नबाव मियां खान, धर्मेंद्र सिंह, तकी रजा, प्रमोद आर्यन, रश्मि सक्सेना, सम्राट सिंह, दिनेश सिंह, विकल्प, सबोध, दीपक कुमार, अनिल चौहान, मिलन शर्मा, प्रदीप शर्मा, सत्येंद्र सिंह, अनुराग शर्मा, आशु दिवाकर, दीदार राय, विरेन्द्र कुमार, प्रदीप रस्तोगी, अमित शर्मा पवन त्रिपाठी आदि को करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्मू जी ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

2 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

2 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

2 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

2 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

6 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

6 days ago