Bareilly News

बरेली में गरजे करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बोले- किसी से भेद नहीं लेकिन राष्ट्र विरोधियों को नहीं बख्शेंगे

किया पत्रकारों का सम्मान, सौंपे प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह

मोहित ’मासूम’, BareillyLive. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल ’अम्मू’ रविवार को बरेली में गरजे। बोले-करणी सेना किसी भी जाति-सम्प्रदाय में भेद नहीं करती लेकिन राष्ट्र विरोधियों को बख्शती भी नहीं है। करणी सेना संविधान के दायरे में रहकर भारत और भारतीयता के विरोधियों को सबक जरूर सिखाती है। अम्मू जी यहां करणी सेना के चौथे स्थापना दिवस पर आईएमए के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बरेली के पत्रकारों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके सहयोग के लिए आभार भी जताया।

इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्मू जी सहित सभी करनी सेना के पदाधिकारियों, मेयर उमेश गौतम एवं उपजा प्रेस क्लब बरेली के अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना, आईएमए के अध्यक्ष विनोद पगरानी, पूर्व पार्षद व बरेली नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर महेश पण्डित का बरेली करणी सेना के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह उनके उनकी टीम के सदस्यों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने कहा कि करनी सेना का मुख्य कार्य मानव की सेवा करना है। करण्ी सेना ने सदैव ही पीड़ित व्यक्ति तक त्वरित मदद पहुंचाने का प्रयास किया है, भले ही वह व्यक्ति किसी भी धर्म या सम्प्रदाय से जुड़े रहे हो। करनी सेना ने हमेशा से ही धर्म या जाति से ऊपर उठकर कार्य किया है। कहा कि हम हमेशा ही पंथ निरपेक्षता में विश्वास रखते हैं, लेकिन कोई व्यक्ति राष्ट्र विरोधी बात करता है, हम किसी भी कीमत पर राष्ट्रद्रोहियों को नहीं छोड़ेंगे। ऐलान किया कि करनी सेना के कार्यकर्ता हमेशा ही ऐसे लोगों का सिर कुचलने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बरेली के मेयर उमेश गौतम ने कि हमनें अपने इस कार्यकाल में बुनियादी सुविधाएं जैसे सड़क, पानी, शौचालय आदि का निर्माण बरेली की जनता के लिए कर दिया है, सड़कों को लेकर जो परियोजनाएं अधूरी हैं वह भी शीघ्र ही पूरी हो जाएंगी। अब मुझे पुनः मेयर निर्वाचित होने पर बरेली में इंडस्ट्री का विकास एवं बेरोजगारी जैसी समस्याओं को लेकर कार्य करना‌ है। बताया कि उनके मिशन अस्पताल ने एक पहल की है, जहां मात्र पार्षदों के माध्यम से एक कार्ड बनवाने पर सभी जरूरतमंदों को निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।

आईएमए के अध्यक्ष डॉ. विनोद पगरानी ने करणी सेना के कार्यों की सराहना की और राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू जी का बरेली आने के लिए आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना ने करणी के राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं सनातन की रक्षा के प्रति उसके संकल्प को सराहा। उन्होंने करणी सेना जिलाध्यक्ष राहुल सिंह की सीमित संसाधनों में जीवटता के साथ किये जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की।

इसके अतिरिक्त करणी सेना की महिला विंग की अध्यक्ष विजाता आर्य, करणी सेना के यूपी के अध्यक्ष ठाकुर योगेश प्रताप सिंह ने भी विचार व्यक्त किये।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर बरेली के मेयर उमेश गौतम, उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना, आईएमए अध्यक्ष डॉ. विनोद पगरानी, करनी सेना के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह, विशाल महरोत्रा, बरेली लाइव के सम्पादक विशाल गुप्ता सहित बरेली के सम्मानित पत्रकार बंधु और करणी सेना के राष्ट्रीय एवं बरेली जिले के पदाधिकारियों के साथ अन्य अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इनका हुआ सम्मान

कार्यक्रम में स्वाति मौर्य, आशु नेत्र, शकील अंजुम, मोबिन खान, विशाल गुप्ता, अशोक शर्मा, गुलाम साबिर आजाद, राम लखन सिंह, आरके शर्मा, मो. शमी, अभिनय रस्तोगी, सचिन श्याम भारतीय, मोहित मासूम, कौशिक टंडन, अनूप रायजादा, अजीत प्रताप सिंह, अमिताभ, प्रदीप सक्सेना,अजय रस्तोगी, शैलेन्द्र चौधरी, मोहित, नबाव मियां खान, धर्मेंद्र सिंह, तकी रजा, प्रमोद आर्यन, रश्मि सक्सेना, सम्राट सिंह, दिनेश सिंह, विकल्प, सबोध, दीपक कुमार, अनिल चौहान, मिलन शर्मा, प्रदीप शर्मा, सत्येंद्र सिंह, अनुराग शर्मा, आशु दिवाकर, दीदार राय, विरेन्द्र कुमार, प्रदीप रस्तोगी, अमित शर्मा पवन त्रिपाठी आदि को करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्मू जी ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago