theftबरेली, 12 जनवरी। सोमवार की रात चोरों के नाम रही। एक ही रात में चोरों ने शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम देकर कानून-व्यवस्था पर ही सवालिया निशान लगा दिया। पुलिस गश्त करती रही और चोर माल सहित फरार हो गये। इन घटनाओं से शहर की जनता में दहशत व्याप्त है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर में गुप्ता चैराहा पर किराना की दुकान पर रात्रि 02 बजे चोरों ने धावा बोला। शटर काटकर उसमें घुसे, दुकान के सामने दिलीप खंडेलवाल की कोठी है, वहां मौजूद असलहाधारी गार्डों को भनक लगी, उसने आवाज लगाकर पूंछा कौन है। इतना सुनते ही चोरों ने फायर कर दिया। इसके बाद दोनों गार्डों ने भी चार पांच फायर किये, फायरिंग की आवाज सुनकर क्षेत्रवासी भी जाग गये। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। वहीं मौके पर आए दुकानदार ने बताया कि चोर दुकान से कुछ सामान न ले जा सके।

दूसरी घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र में स्थित आईवीआरआई के समीप मेडिकल स्टोर का शटर काटकर चोर हजारों रूपये की नकदी सहित महंगी दवाओं को चुराकर ले गये। रात्रि में वहां से गुजर रही गश्ती चीता मोबाइल ने दुकान खुली व खाली देखी तो घटना की सूचना दवा व्यापारी को दी। बताया जाता है कि गौरव मेडिकल स्टोर मालिक डाॅलचन्द का है। दवा व्यापारी डालचन्द्र ने बताया कि मेडिकल स्टेार में रखे 25 हजार रूपये नकद तथा हजारों रूपयें की दवाओं पर चोरों ने हाथ साफ किया है। उन्होंने कहा कि चोरों ने वहां रखे मोबाइल तथा कम्प्यूटर को नहीं छुआ।

Rj 300x250तीसरी घटना बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला संजयनगर निवासी सतीश गुप्ता की कांकर टोला में मिठाई की दुकान है। सोमवार की रात्रि चोरों ने दुकान के ताले तोड़ कर गल्ले में रखे 20 हजार रूपये, दुकान में रखे चाॅकलेट, चाॅदी के बर्क सहित हजारों का कीमती सामान चुरा लिया। दुकान मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।

चैथी घटना शहर कोतवाली के समीप इस्लामियां मार्केट में लाल एण्ड संस नामक दुकान का शटर काटकर चोरों ने दुकान में 30 हजार रूपयों पर हाथ साफ कर फरार हो गये। दुकान मालिक योगेश कुमार ने घटना की सूचना मंगलवार की सुबह कोतवाली पुलिस को दी, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा ली है।

पांचवीं घटना, सुभाषनगर थाना क्षेत्र के गांव बेनीपुर के एक मन्दिर पर धावा बोलकर चोर वहां बंधी तीन भैंस ले गये। गांव के रहने वाले राम बहादुर के घर बंधी भैंस भी चोर ले गये। बताया जाता है कि मन्दिर पर बाबा लाल नाथ ने तीन भैंस पाल रखी थी घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गयी थी।

छठी घटना बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव कचैली निवासी सूरजपाल आईएसआई कम्पनी के सिक्योरिटी गार्ड है। उसकी डयूटी सिठौरा के समीप निर्माणाधीन बिजली सबस्टेशन पर है। बीती रात लगभग 01 बजे छह सात नकाबपोश बदमाशों ने निर्माणाधीन बिजली सब स्टेशन पर धावा बोला बदमाशों ने गार्ड को बंधक बना लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने गार्ड को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल गार्ड ने बताया कि बदमाश साइकिल गैस सिलेण्डर, मोबाइल, व नकदी लूटकर ले गये, घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गयी है।

error: Content is protected !!