Categories: Bareilly NewsNews

चोरी की रात : गश्त पर रही Police और छह स्थनों से माल ले उड़े चोर

बरेली, 12 जनवरी। सोमवार की रात चोरों के नाम रही। एक ही रात में चोरों ने शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम देकर कानून-व्यवस्था पर ही सवालिया निशान लगा दिया। पुलिस गश्त करती रही और चोर माल सहित फरार हो गये। इन घटनाओं से शहर की जनता में दहशत व्याप्त है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर में गुप्ता चैराहा पर किराना की दुकान पर रात्रि 02 बजे चोरों ने धावा बोला। शटर काटकर उसमें घुसे, दुकान के सामने दिलीप खंडेलवाल की कोठी है, वहां मौजूद असलहाधारी गार्डों को भनक लगी, उसने आवाज लगाकर पूंछा कौन है। इतना सुनते ही चोरों ने फायर कर दिया। इसके बाद दोनों गार्डों ने भी चार पांच फायर किये, फायरिंग की आवाज सुनकर क्षेत्रवासी भी जाग गये। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। वहीं मौके पर आए दुकानदार ने बताया कि चोर दुकान से कुछ सामान न ले जा सके।

दूसरी घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र में स्थित आईवीआरआई के समीप मेडिकल स्टोर का शटर काटकर चोर हजारों रूपये की नकदी सहित महंगी दवाओं को चुराकर ले गये। रात्रि में वहां से गुजर रही गश्ती चीता मोबाइल ने दुकान खुली व खाली देखी तो घटना की सूचना दवा व्यापारी को दी। बताया जाता है कि गौरव मेडिकल स्टोर मालिक डाॅलचन्द का है। दवा व्यापारी डालचन्द्र ने बताया कि मेडिकल स्टेार में रखे 25 हजार रूपये नकद तथा हजारों रूपयें की दवाओं पर चोरों ने हाथ साफ किया है। उन्होंने कहा कि चोरों ने वहां रखे मोबाइल तथा कम्प्यूटर को नहीं छुआ।

तीसरी घटना बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला संजयनगर निवासी सतीश गुप्ता की कांकर टोला में मिठाई की दुकान है। सोमवार की रात्रि चोरों ने दुकान के ताले तोड़ कर गल्ले में रखे 20 हजार रूपये, दुकान में रखे चाॅकलेट, चाॅदी के बर्क सहित हजारों का कीमती सामान चुरा लिया। दुकान मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।

चैथी घटना शहर कोतवाली के समीप इस्लामियां मार्केट में लाल एण्ड संस नामक दुकान का शटर काटकर चोरों ने दुकान में 30 हजार रूपयों पर हाथ साफ कर फरार हो गये। दुकान मालिक योगेश कुमार ने घटना की सूचना मंगलवार की सुबह कोतवाली पुलिस को दी, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा ली है।

पांचवीं घटना, सुभाषनगर थाना क्षेत्र के गांव बेनीपुर के एक मन्दिर पर धावा बोलकर चोर वहां बंधी तीन भैंस ले गये। गांव के रहने वाले राम बहादुर के घर बंधी भैंस भी चोर ले गये। बताया जाता है कि मन्दिर पर बाबा लाल नाथ ने तीन भैंस पाल रखी थी घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गयी थी।

छठी घटना बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव कचैली निवासी सूरजपाल आईएसआई कम्पनी के सिक्योरिटी गार्ड है। उसकी डयूटी सिठौरा के समीप निर्माणाधीन बिजली सबस्टेशन पर है। बीती रात लगभग 01 बजे छह सात नकाबपोश बदमाशों ने निर्माणाधीन बिजली सब स्टेशन पर धावा बोला बदमाशों ने गार्ड को बंधक बना लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने गार्ड को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल गार्ड ने बताया कि बदमाश साइकिल गैस सिलेण्डर, मोबाइल, व नकदी लूटकर ले गये, घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गयी है।

bareillylive

Recent Posts

एसएसपी ने किया क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल का उद्घाटन, अपराधों पर रहेगी और पैनी निगाह

Bareillylive : एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने कैम्प कार्यालय पर क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल का आज…

36 mins ago

राधेश्याम रामायण में अभिव्यक्त नारी संवेदना बहुआयामी है : साहित्यकार रमेश गौतम

Bareillylive : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में राधेश्याम रामायण के रचयिता और महान नाटककार…

1 hour ago

गोल्डन ईरा सोसायटी के स्थापना दिवस पर शास्त्रीय संगीत सुन मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

Bareillylive : गोल्डन ईरा सोसायटी का १०वाँ स्थापना दिवस समारोह संगीत की स्वर लहरियों के…

2 hours ago

फरवरी में होगा सत्रहवें वसन्तोत्सव का आयोजन, तैयारियों को लेकर बैठक मे निर्णय

Bareillylive : अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा बरेली इकाई की की एक अति महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय…

2 hours ago

सम्भल: शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल, पथराव…पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले-Video

सम्भल। सम्भल में कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने सर्वेक्षण दल…

1 day ago

एनसीसी डे पर बोले लेफ्टिनेंट कर्नल, एकता और अनुशासन है एनसीसी की पहचान

Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…

2 days ago