Bareilly News

दिवाली मेले के अंतिम दिन पहुंची भारी भीड़ देख आयोजक गदगद, जमकर हुई खरीदारी

BareillyLive: रोटरी क्लब ऑफ बरेली द्वारा आयोजित 59 वा महान दिवाली मेला के तृतीय अंतिम दिवस मुख्य अतिथि कमिश्नर संयुक्ता समद्दार का क्लब के अध्यक्ष डीपी सिंह, मेला निर्देशक शेखर यादव, मेला सह निर्देशक प्रधीर गुप्ता, मेला सह निर्देशक/मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष विनय कृष्ण ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने इतना सुंदर एवं सुसज्जित मेला लगाने के लिए क्लब सदस्यों का धन्यवाद किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बरेली शहर काफी चीजों के लिए जाना जाता है और उसी में महान दिवाली मेले का अगर कहीं जिक्र आता है तो बरेली शहर का नाम आता है। मेला लगाना एक बहुत बड़ा टीम वर्क होता है जिसके कारण मेला आयोजित हो पाता है। आज के भौतिक युग में चाहे कितना लोग वर्चुअल मनोरंजन की तरफ चले गए हो परंतु अगर शहर में कोई सुसज्जित एवं उच्च मानक के हिसाब से आयोजित किया गया हो तो उस मेले की तरफ ना सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े भी निश्चित ही आकर्षित होते हैं। आज मेले के अंतिम दिन मेले के प्रारंभ होने से लेकर देर रात तक पूरा मेला प्रांगण में भारी भीड़ रही। सह मेला निर्देशक प्रधीर गुप्ता ने बताया कि आज मेले में स्कूल के बच्चों द्वारा तारे जमीं पर कार्यक्रम में बहुत सुंदर सुंदर प्रस्तुतियां दी गई जिसको देख वहां उपस्थित भीड़ ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। बच्चों द्वारा भगवान राम के भजनों पर बहुत सुंदर प्रस्तुतियां प्रस्तुत कीं गईं। सह मेला निर्देशक तथा मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल ने बताया की मेले में जिन दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें लगाई थी उनको इस मेले से अत्यधिक लाभ प्राप्त हुआ है और विशेष बात यह है कि वह सब अभी से अगले साल लगने वाले दिवाली मेले के लिए आने के लिए अति उत्साहित थे। आज मेले का अंतिम दिन होने के कारण वातावरण में हर तरफ अत्यधिक रोमांच का माहौल बना हुआ था। हर तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी तथा वहां लगाए गए लगभग 150 स्टॉलपर लोग अपने अपने पसंद की चीजें खरीद रहे थे। एक तरफ जहां साड़ियों का स्टाल था, वहीं दूसरी तरफ आर्टिफिशियल ज्वेलरी, घर के लिए डेकोरेटिव आइटम, मिट्टी से बने हुए बर्तन जिनमें परोसने के साथ-साथ खाने बनाने के भी थे उनको लोगों ने काफी पसंद किया। संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि आज मेले में फेस इन द क्राउड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, मेला क्वीन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कई नव युवतियों ने प्रतिभागिता की उनमें से “स्वाति अग्रवाल” को मेला क्वीन चुना गया।

महान दिवाली मेला की क्वीन प्रतियोगिता भी बरेली वासियों के बीच में काफी लोकप्रिय होती है जिसमें लगभग उसी तरह के सवाल जवाब तथा रैंप वाकिंग के कई दौरों से गुजरना पड़ता है जैसा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की मिस क्वीन प्रतियोगिता में होता है मेले में आज बेस्ट कपल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में युगल पति पत्नी ने प्रतिभाग किया। कोषाध्यक्ष विनय कृष्ण ने बताया कि मेले में आज बहुत आकर्षक और रंग बिरंगी आतिशबाजी की व्यवस्था की गई थी जिस ने आगुंतकों का मन मोह लिया और रंग बिरंगी रोशनी आने वालों को एक अनुपम आनंद का अनुभव करा रही थी। सचिव पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि आज का विशेष आकर्षण मुंबई से आए डांस ग्रुप ने अपने गीत संगीत तथा नृत्य की धमाकेदार प्रस्तुतियों से वहां उपस्थित अपार जनसमूह को नाचने के लिए विवश कर दिया। मेले में उपस्थित हर उम्र के बच्चे बूढ़े अथवा नौजवान ने गीत संगीत का आनंद उठाया। देर रात्रि तक गीत संगीत का कार्यक्रम चलता रहा और लोग एकाग्रचित्त होकर एकल तथा सामुहिक नृत्य तथा संगीत की प्रस्तुतियों से एकसार और आनन्दित होते रहे। आज के कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष डीपी सिंह, चीफ क्लब ट्रेनर डॉ एके चौहान, मेला निर्देशक शेखर यादव, सह मेला निर्देशक तथा मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल, सह मेला निर्देशक प्रधीर गुप्ता, सचिव पंकज श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष विनय कृष्ण, पूर्व अध्यक्ष नरेश मलिक, अध्यक्ष निर्वाचित अरविन्द गुप्ता, मनीष गोयल, राजीव गुप्ता, मोहित वैश्य, प्रेम यादव, सुधांशु शर्मा, अनुज जयसवाल, मयंक सक्सेना, गगन मेहरोत्रा, प्रेम यादव, अभिलाष राणा, अंकित अग्रवाल, नितीश टंडन, मनोज गिरी आदि का मुख्य सहयोग रहा।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago