बरेली लाइव। बरेली फोटोग्राफर एसोसिएशन ने आज विश्व फोटोग्राफी दिवस पर बरेली के DAV स्कूल अनाथ आश्रम पर अनाथ बच्चों को खाद्य सामग्री, फल व सॉफ्ट ड्रिंक का वितरण किया और केक काट कर इस दिन को मनाया। उपजा प्रेस क्लब द्वारा भी फोटोग्राफरी दिवस मनाया गया, इस अवसर पर उपजा के अध्यक्ष पवन सक्सेना को एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से शॉल व माला पहनाकर तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन द्वारा लखनऊ में अक्टूबर में होने वाले फोटोफेयर के पोस्टर को भी लांच किया गया। इस दौरान उपजा के अध्यक्ष पवन सक्सेना द्वारा भी एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को हार पहनकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष अरविंद आनंद ने बताया कि हम सब फोटोग्राफर दिन भर अपने अपने कार्यक्रमों ने व्यस्त रहते हैं इसलिए ऐसे मौकों पर हम सब एक साथ मिलकर कुछ ऐसा अवश्य करने का प्रयास करते है जो यादगार बन जाए, हर साल आज के दिन हम कुछ न कुछ अलग करने का प्रयास करते हैं। फोटोग्राफरो में अध्यक्ष बरेली जोन अरविंद आनंद, मंडल प्रभारी रमाकांत शुक्ला, कोषाध्यक्ष मुकेश सक्सेना, मंडल मीडिया प्रभारी अरविंद शर्मा, ज़ाकिर खान, प्रदीप सिंह, सकीना अंसारी, राज किशोर मिश्रा, संजय राय, मुकेश सक्सेना, अनूप कुमार वाल्मीकि, राजकिशोर मिश्रा, सर्वेश सिंह, सुनील रंजन, नरसिंह, प्रमोद कुमार, मो.समी, सोनू , वीरू पाल , चन्दपाल सिंह , सचिन रॉय, मोहित सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!