बरेली लाइव। एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार की शाम संगीतमय नृत्य नाटिका “भामिनी” का मंचन हुआ। इसमें श्रीकृष्ण की शक्ति राधा और भक्त प्रेम दीवानी मीरा की कहानी के अंशों को प्रस्तुत किया गया। राधा के जीवन के अंशों को कथक ग्रुप ने प्रस्तुत किया और मीरा के अंशों को भरतनाट्यम ग्रुप ने मंचित किया। राधा के रूप में कथक गुरु रिया श्री चटर्जी मंच पर उपस्थित हुईं और श्रीकृष्ण के के रूप में कथक गुरु देवज्योति नस्तर सामने आए। भरतनाट्यम की विद्यार्थी मायरा ने मीरा के बचपन की भूमिका में जान डाली तो अंबाली प्रहराज प्रेम दीवानी मीरा के रूप में मंच पर उपस्थित हुईं। इंदू परडल ने चंद्रावली की भूमिका निभाई। गायन गुरु आयुषी मजूमदार, शिवांगी मिश्रा, स्नेह आशीष दुबे ने अपनी आवाज से नृत्य नाटिका में उपस्थिति दर्ज कराई।
इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति जी, ट्रस्टी आशा मूर्ति जी, डा. प्रभाकर गुप्ता, डा.अनुज कुमार सहित शहर के अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।